दुबई: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि तीनों फॉर्मेट में दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बनना उनका सपना है। वर्तमान में बाबर आजम वनडे और टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं लेकिन टेस्ट रैंकिंग में वो पांचवें पायदान पर काबिज हैं।बाबर टेस्ट रैंकिंग में मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट से जैसे बल्लेबाजों से पीछे हैं। वो ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि इन दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़कर उनके लिए दुनिया का नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बनना आसान नहीं होगा।
बनना चाहते हैं तीनों फॉर्मेट में नंबर वन
बाबर आजम ने कहा, 'एक खिलाड़ी के रूप में मेरा सपना है कि मैं एक दिन तीनों फॉर्मेंट में दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बनूं। इसके लिए मुझे और अधिक ध्यान लगाकार कड़ी मेहनत करनी होगी। ये ऐसा नहीं है कि एक या दो फॉर्मेट में आप टॉप पर पहुंचकर ढिलाई बरतें।'
फिटनेस है इन दिनों सबसे अहम
बाबर ने आगे कहा, अगर आपको तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनना है तो उसके लिए आपको खुद को फिट रखना होगा और फिटनेस पर कड़ी नजर रखनी होगी। इन दिनों लगातार क्रिकेट खेली जा रहा है। मैचों के बीच अंतराल कम है ऐसे में आपको और अधिक फिट रहना होगा। ये ऐसी चीज है जिसपर मैं काम कर रहा हूं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में तो सबकुछ ठीक चल रहा है लेकिन जल्दी ही टेस्ट क्रिकेट में भी मैं अच्छा करने लगूंगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल