कई क्रिकेटरों और कप्तानों ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से खेल के गुर सीखे हैं और नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस भी अलग नहीं हैं जो वह भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज के ‘शांत’ स्वभाव के प्रशंसक है। इरास्मस धोनी के अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम से भी प्रेरणा लेते है। मैकुलम इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इरास्मस ने कहा, ‘‘ मेरी कप्तानी शैली की बात करें तो मैं ब्रेंडन मैकुलम या एमएस धोनी को देखकर सीखता हूं, वे अच्छे से खेल को परखते है लेकिन दोनों की शैली काफी अलग है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मैकुलम को देखकर बहुत कुछ सीखा है, उनकी कप्तानी में सहजता है। दूसरी तरफ मैं एमएस धोनी से बहुत कुछ सीखता हूं। धोनी का शांत और भावनात्मक चेहरा है।, इसलिए निश्चित रूप से हमने शानदार गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा है।’’
इरास्मस दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के भी प़्रशंसक है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह की ऊर्जा वह (डिविलियर्स) क्रीज पर लेकर आते है और मैदान के चारों ओर शॉट लगाते है, वह शानदार है। मैंने एक युवा के तौर पर उनका अनुसरण करता था और अब भी करता हूं।’’
नामीबिया 18 अक्टूबर को अबु धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। टीम 22 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड से भिड़ेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल