Naseem Shah, PAK vs AFG, ASIA CUP 2022: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 राउंड के मैच में बुधवार रात पाकिस्तान ने 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। जब पाकिस्तान का 1 विकेट बाकी था, तब अंतिम क्षणों में दो लगातार छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले 10वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह ने मैच के बाद खुलासा किया कि उन्होंने उधार के बल्ले से ये कमाल किया। लगातार दो छक्के लगाने वाला बल्ला उन्होंने अपने एक साथी खिलाड़ी से उधार लिया था।
मैच में 130 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 10 गेंदों में 20 रन की जरूरत थी और उसके दो विकेट बाकी थे। पाकिस्तानी खेमे में उस समय हड़बड़ाहट फैल गयी जब सीनियर बल्लेबाज आसिफ अली 19वें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन की आखिरी जोड़ी पर आ गयी।
पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच निपटा दिया और पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया।
शाह ने हसनैन से बल्ला उधार लिया था और आखिरी ओवर में साहसिक छक्के लगाए। नसीम शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मैच के बाद जारी वीडियो में कहा, "मैं जानता हूं कि हर कोई अब मेरी बल्लेबाजी के बारे में बात करेगा। लेकिन मैंने नेट पर कड़ा अभ्यास किया है। मैंने हसनैन से कहा था कि अपना बल्ला मुझे दे दो क्योंकि मेरा बल्ला उतना अच्छा नहीं है।"
हसनैन ने भी पुष्टि की कि दोनों छक्के उनके बल्ले से आये हैं। हसनैन ने कहा , "उसने मुझसे बल्ला देने के बारे में कहा था। मैंने कहा कि ठीक है। आप एक सिंगल लेकर बल्ला मुझे वापस दे देना लेकिन नसीम ने दो छक्के मारकर मैच ही समाप्त कर दिया।"
ये भी पढ़ेंः जीत के पाकिस्तानी दर्शकों का स्टेडियम में उत्पात, अफगान फैंस ने कुर्सियां उखाड़कर की पिटाई
नसीम ने कहा कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी में भरोसा था जिससे उन्हें पाकिस्तान के लिए मैच जीतने में मदद मिली। उन्होंने कहा, "मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं ऐसा कर सकता हूं। मेरे लिए यह यादगार मैच रहेगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल