मैनचेस्टर: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 3 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। जीत के लिए 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की टीम ने एक समय 117 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसी मुश्किल स्थिति में जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया। बटलर 75 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन वोक्स अंत तक पिच पर डटे रहे और शाहीन अफरीदी की गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी।
इंग्लैंड की 3 विकेट से रोमांचक जीत के बाद पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम के 'अनसंग हीरो' क्रिस वोक्स की जमकर तारीफ की है। हुसैन ने कहा कि उन्होंने एक दिन पहले जो कहा वो करके दिखा दिया। टीम के लिए इस मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए वोक्स को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने 120 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके भी जड़े।
इंग्लैंड के सबसे कमतर आंके जाने वाले खिलाड़ी हैं वोक्स
नासिर हुसैन ने इस मैच को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, यह एक अविश्वसनीय टेस्ट मैच था। अधिकांश मौकों पर जीत के बाद ड्रेसिंग रूम रोमांच से भर जाता है। लेकिन कुछ जीत ऐसी होती हैं जिन्हें ड्रेसिंग रूम के लिए निश्चित तौर चहेती होती हैं। आज की जीत इंग्लैंड के लिए वैसी ही थी क्योंकि उस जीत में ड्रेसिंग रूम का सबसे चहेता खिलाड़ी क्रिस वोक्स शामिल था। संभवत: वो इंग्लैंड का सबसे कमतर आंका जाने वाला खिलाड़ी भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल