टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर नाथन लियोन ने दिया बड़ा बयान

IND vs AUS test series: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ साल के अंत में होने वाली सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस सीरीज की एशेज से तुलना कर डाली है।

Nathan Lyon speaks on India vs Australia series
Nathan Lyon speaks on India vs Australia series  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020
  • नाथन लियोन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को एशेज सीरीज जैसा दर्जा दिया
  • पिछली हार को नहीं भूला है ऑस्ट्रेलिया, बदला लेने को बेताब

सिडनीः अब तक क्रिकेट फैंस ने भारत-पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड (एशेज सीरीज) या ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की प्रतिद्वंद्विता को क्रिकेट की सबसे बड़ी टक्कर के रूप में देखा था।लेकिन कुछ अन्य सीरीज भी ऐसी हैं जो परंपरा का हिस्सा बनती जा रही है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच क्रिकेट की जंग भी अब सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता के रूप में देखी जाती है। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने तो भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को एशेज सीरीज के बराबर दर्जा दे दिया है और साथ ही ये भी कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बदला लेने के लिए उत्सुक है।

नाथन लियोन ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज मौजूदा समय में सबसे बड़ी सीरीज है। उन्होंने यहां तक कहा कि ये सीरीज एशेज के बराबर ही है। भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया ने आखिरी बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब उसने इतिहास रचते हुए टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनके दो सबसे बड़े खिलाड़ी- डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ मौजूद नहीं थे क्योंकि वे बॉल टैंपरिंग मामले में अपने प्रतिबंध की सजा काट रहे थे।

बदला लेना चाहता है ऑस्ट्रेलिया

नाथन लियोन ने कहा कि मेजबान टीम, भारतीय टीम का बेसब्री से इंतजार कर रही है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के फेसबुक पेज पर जारी वीडियो में लियन ने कहा है, 'ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए आप मैच या सीरीज नहीं हारना चाहते। जाहिर सी बात है कि भारत ने कुछ साल पहले हमें हरा दिया था, इसलिए हम चाहते हैं कि वह यहां आएं।'

एशेज की तरह ये सीरीज भी..

लियोन ने आगे कहा, 'एशेज की ही तरह ये सीरीज बड़ी साबित हो रही है। उनकी टीम सुपरस्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है और इन गर्मियों में ये शानदार सीरीज होने वाली है। लियोन ने कहा कि वो अगले महीने से शुरू रही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज पर भी नजर रखेंगे। कोविड-19 के बाद ये सीरीज क्रिकेट की वापसी की पहली सीरीज होगी। लियोन ने कहा, 'मैं अलग-अलग खिलाड़ियों को देखने की कोशिश करूंगा और देखूंगा कि वह किस तरह से खेलते हैं। मैं काफी उत्साहित हूं। गेंद पर आप सलाइवा नहीं लगा सकते तो हो सकता है कि स्पिनर गेंदबाजी की शुरुआत करें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर