गफलत के चलते रन-आउट हुए विराट कोहली, तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्योन ने दिया ये बयान

क्रिकेट
Updated Dec 17, 2020 | 21:37 IST | भाषा

Nathan Lyon on Virat Kohli run-out: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच गफलत में विराट रन आउट हुए तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इसे बताया टर्निंग पोइंट।

Nathan Lyon and Virat Kohli
नाथन ल्योन और विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: AP

एडीलेड: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन ल्योन का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को यहां रन आउट होना बेहद महत्वपूर्ण मोड़ रहा जिससे मैच का पासा थोड़ा उनकी तरफ पलट गया। भारत एक समय तीन विकेट पर 188 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन अजिंक्य रहाणे और कोहली के बीच गफलत के कारण भारतीय कप्तान रन आउट हो गया। कोहली ने 74 रन बनाये। जब दिन का खेल समाप्त हुआ तब भारत ने छह विकेट पर 233 रन बनाये थे।

ल्योन ने पहले दिन के खेल के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह बेहद महत्वपूर्ण था। इस तरह से विकेट हासिल करना और वह भी विराट का तो यह महत्वपूर्ण मोड़ था। वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था इसलिए इस तरह से विकेट मिलने से बहुत खुशी हुई। ’’ ल्योन से कोहली और चेतेश्वर पुजारा (160 गेंदों पर 43 रन) के साथ जंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन दोनों की बल्लेबाजी शैली भिन्न है और वह चुनौती का लुत्फ उठाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा था। अच्छी बातचीत भी हुई लेकिन यह जंग दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ थी। पहले दिन के विकेट पर यह बहुत बड़ी चुनौती थी। उनकी (कोहली और पुजारा) स्पिन गेंदबाजी खेलते हुए शैली और रवैया भिन्न है। मुझे हमेशा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ चुनौती पसंद आती है।’’

ल्योन ने कहा कि आस्ट्रेलिया गुरुवार के खेल से खुश है। पुजारा को आउट करने वाले लियोन ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर संतोषजनक दिन रहा लेकिन हम और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। हम अभी जिस स्थिति में हैं उससे खुश हैं लेकिन हम गेंदबाजी इकाई के तौर पर और बेहतर कर सकते हैं। हम खुश हैं लेकिन अभी काफी कुछ करना बाकी है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर