मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग का मानना है कि अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन क्रीज का इस्तेमाल करते हुए जिस तरह से कोण बनाकर गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में वह भारत के खिलाफ काफी खतरनाक साबित होंगे।
इस 33 साल के गेंदबाज ने श्रृंखला की शुरूआती टेस्ट के पहले दिन भारत के खिलाफ 21 ओवर में 68 रन देकर एक विकेट लिया। पॉटिंग ने 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' से कहा, 'मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ वह किसी अन्य स्पिनर की तरह ही सफल हैं। उन्होंने टेस्ट में किसी अन्य गेंदबाज की तुलना में कोहली को अधिक बार आउट किया है। उन्होंने (पहली पारी में) पुजारा को काफी परेशान किया।'
उन्होंने कहा, 'जब दांए हाथ के बल्लेबाज उनका सामना करते हैं तो उन्हें अधिक स्पिन प्राप्त हो रही है और नजदीकी क्षेत्ररक्षकों की मौजूदगी से लगता है कि वे (बल्लेबाज) हर गेंद पर आउट हो सकते हैं।' ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान ने कहा, 'वह दबाव बनाते है और बहुत कम कमजोर गेंद फेंकते है। वह भारत के लिए बड़ा खतरा होंगे।'
पुजारा को लॉयन ने किया परेशान
टेस्ट में 96 मैचों में 390 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने क्रीज के बाहरी छोर से गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों, खासकर पुजारा को परेशान किया। पोंटिंग ने कहा, 'उनकी इस योजना से गेंद बल्ले के दोनों किनारों पर लग सकती है। इससे बल्ले और फिर पैड पर लगाकर कैच होने का खतरा बना रहता है। अगर आपको अधिक उछाल मिलती है तो पुजारा की तरह लेग स्लिप पर भी कैच आउट कर सकते है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल