क्राइस्टचर्च: टॉम लैथम (110*) के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने मंगलवार को क्रास्टचर्च में खेले गए दूसरे वनडे में बांगलादेश को 10 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 271 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टॉम लैथम को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच शुक्रवार को खेला जाएगा जो महज औपचारिकता रह गया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 53 रन पर अपने तीन प्रमुख विकेट गंवा दिए थे। मार्टिन गप्टिल (20), हेनरी निकोल्स (13) और विल यंग (1) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटे। मुस्ताफिजुर रहमान ने गप्टिल को शिकार बनाया जबकि मेहदी हसन ने निकोल्स और यंग को पवेलियन की राह दिखाई।
यहां से न्यूजीलैंड की पारी कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे (72) ने संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। तमीम इकबाल ने कॉनवे को रनआउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। कॉनवे ने 93 गेंदों में 7 चौके की मदद से 72 रन बनाए। फिर लैथम ने जिमी नीशम (30) के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को जीत के करीब पहुंचाया। दोनों ने 76 रन की साझेदारी की। मुस्ताफिजुर रहमान ने नीशम को सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को जरूर तोड़ा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
लैथम ने डैरिल मिचेल (12*) के साथ न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। लैथम ने 108 गेंदों मे 10 चौके की मदद से नाबाद 110 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान और मेहदी हसन ने दो-दो विकेट चटकाए।
इससे पहले कप्तान तमीम इकबाल (78) और मोहम्मद मिथुन (73*) के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 271 रन बनाए। बांग्लादेश की शुरूआत बेहद खराब रही। मैट हेनरी ने लिटन दास को खाता नहीं खोलने दिया और यंग के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद इकबाल ने सौम्य सरकार (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। मिचेल सैंटनर ने सरकार को लैथम के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल