IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने फाइनल से ठीक पहले बताया जीत का प्रबल दावेदार कौन

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 17, 2021 | 22:10 IST

New Zealand skipper Kane Williamson pre-match press conference: भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से ठीक पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने तमाम बड़े सवालों के जवाब दिए।

Kane Williamson, WTC Final 2021
Kane Williamson, WTC Final 2021 (The Ageas Bowl)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • कीवी कप्तान ने सबसे बड़े टेस्ट मुकाबले से पहले जाहिर किए अपने इरादे
  • विलियमसन ने जीत के सबसे प्रबल दावेदार के सवाल पर भी दिया जवाब

WTC Final, India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरूवार को कहा कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में पहुंचना टीम की पिछले दो वर्ष की प्रगति का प्रमाण है लेकिन वह अपनी टीम को प्रबल दावेदार का ‘टैग’ दिये जाने को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे।

केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम निश्चित रूप से न्यूजीलैंड की अब तक की सबसे मजबूत टीम है और कप्तान ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल पिछले 24 महीनों में की गयी उनकी कड़ी मेहनत को आगे बढ़ाने का मौका है। विलियमसन ने फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘इस दौरान टीम ने काफी प्रगति की है जिसमें प्रत्येक दिन कई सारी चुनौतियों का सामना किया है लेकिन टीम अब यहां तक पहुंच गयी है और अब इसमें भी आगे बढ़ने (जीत दर्ज करने) की कोशिश करेगी।’’

इतनी मेहनत की, इसलिए यहां पहुंचे हैं

विलियमसन ने कहा, ‘‘इतने लंबे समय में काफी कड़ी मेहनत की है, तब यहां डब्ल्यूटीसी फाइनल तक पहुंचे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिये रोमांचक है और सिर्फ इस लय को जारी रखने पर ध्यान लगा रहे हैं और अपने मैच में अपनी भूमिका के प्रति प्रतिबद्धता बनाये रखने की कोशिश करेंगे जिससे हमें सर्वश्रेष्ठ मौका मिलेगा, बस खिलाड़ी इसी पर ध्यान लगाये हैं। हम लंबे प्रारूप में हर बार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

कौन है जीत का प्रबल दावेदार?

न्यूजीलैंड को आमतौर पर बड़े टूर्नामेंट में छुपेरूस्तम के तौर पर देखा जाता है पर उन्हें शुक्रवार से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन विलियमसन इसे इस तरीके से नहीं देखते। उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो हम मैच में खेलने के लिये बेकरार हैं, इसके लिये काफी समय हो गया। जहां तक प्रबल दावेदार के टैग की बात हैं तो हम किस तरह का क्रिकेट खेलेंगे, इस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और हम यह भी जानते हैं कि भारत दुनिया भर में काफी मजबूत टीम है।’’ विलियमसन ने कहा, ‘‘उन्हें सर्वश्रेष्ठ टीम कहा जाता है। हम जानते हैं कि इस भारतीय टीम के खिलाफ चुनौती काफी कड़ी है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर