कराची: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को यहां क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में नेट पर लंबे समय तक अभ्यास किया जिससे उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलने की संभावना बढ़ गयी हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रवक्ता ने क्राइस्टचर्च से बताया कि बाबर ने रविवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पूर्व साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया।
प्रवक्ता ने कहा, 'हां, उसने आज नेट्स पर अभ्यास किया। उनके दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का फैसला दौरे की चयनसमिति चिकित्सा पैनल की सलाह पर करेगी।'
बाबर पिछले महीने क्वीन्सटाउन में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये थे और उन्होंने दौरे में अब तक कोई मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान दो मैचों की श्रृंखला में अभी 0-1 से पीछे चल रहा है। उसके दो अन्य खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और आलराउंडर शादाब खान भी चोटिल होने के कारण श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल