आमतौर पर क्रिकेट फैंस की दिलचस्पी सिर्फ पुरुष क्रिकेट में देखी जाती है। महिला क्रिकेट आज शीर्ष स्तर पर काफी सुर्खियां बटोरता है लेकिन अभी भी उसको पुरुष क्रिकेट की लोकप्रियता तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना है। बेशक लोकप्रियता के मामले में महिला क्रिकेट अभी पीछे है लेकिन महिला खिलाड़ियों ने कभी कोई कसर नहीं छोड़ी और यही वजह है कि अब जब इतिहास के आंकड़ों की बात होती है तो उसमें कई जगह पर महिला क्रिकेटर्स या महिला टीमों ने बाजी मारी है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड।
आज से ठीक तीन साल पहले 8 जून 2018 को न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वो कहर बरपाया था जो इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। न्यूजीलैंड की लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और विरोधी टीम के गेंदबाजों की इस तरह परीक्षा ली कि पुरुष हो या महिला वनडे इतिहास. सबसे बड़ा क्रिकेट स्कोर बन गया।
आयरलैंड दौरे पर आई न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम आज वनडे सीरीज के पहले मैच में उतरी थी। मेजबान आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सबसे पहले ओपनर व कप्तान सूजी बेट्स ने जेस वॉटकिन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 172 रनों की लाजवाब साझेदारी को अंजाम दे दिया। लेकिन 19वें ओवर में जेस वॉटकिन 59 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलकर कैच आउट हो गईं।
पहला विकेट गिर चुका था लेकिन कप्तान सूजी बेट्स और मैडी ग्रीन आज अलग ही मूड में थीं। दोनों खिलाड़ियों ने धमाकेदार शतक जड़ डाले। सबसे पहले सूजी बेट्स ने महज 71 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान सूजी बेट्स 30वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुईं लेकिन उससे पहले उन्होंने 94 गेंदों में 151 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली जिसमें 24 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
कप्तान सूजी बेट्स के आउट होने के बाद भी मैडी ग्रीन नहीं रुकीं और उन्होंने भी धमाकेदार शतक जड़ा। मैडी ने 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जबकि 62 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। वो 44वें ओवर में आउट हुईं लेकिन उससे पहले 77 गेंदों में 122 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
अंतिम ओवरों में एमिलिया ने भी अपना योगदान देने की ठानी और धुआंधार पारी खेल डाली। एमिलियन ने 45 गेंदों में नाबाद 81 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके अलावा एमी सटरवेट ने 21 रन और बेर्नाडीन ने नाबाद 23 रनों का योगदान भी दिया। जिसके दम पर न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 50 ओवर सिर्फ 4 विकेट गंवाते हुए 491 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया जो वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। ये रिकॉर्ड आज भी कायम है।
जिस मैच में आज के दिन न्यूजीलैंड की महिला टीम ने आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 491 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड वनडे स्कोर खड़ा किया। उस मुकाबले में जब आयरलैंड की टीम जवाब देने उतरी तो वे 35.3 ओवर में 144 रनों पर ही सिमट गईं और न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 347 रनों से जीत दर्ज की। ये महिला वनडे क्रिकेट में रनों के हिसाब से चौथी सबसे बड़ी जीत है।
सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं के नाम दर्ज है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 1997 में 408 रनों से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। पुरुष क्रिकेट की बात करें तो वहां सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है जिसने जुलाई 2008 में आयरलैंड के खिलाफ 290 रनों से जीत दर्ज की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल