मैदान पर लौटे बांग्लादेशी खिलाड़ी, ढाका और सिलहट में 9 खिलाड़ियों ने किया अभ्यास

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 20, 2020 | 00:11 IST

Bangladesh cricketers resume training after corona break: बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी रविवार को कोरोना द्वारा लगे ब्रेक के बाद मैदान पर अभ्यास के लिए लौट आए हैं। फिलहाल उन्हें व्यक्तिगत अभ्यास की छूट मिली है।

Mushfiquer rahim
अभ्यास के लिए मैदान पहुंचे मुश्फिकुर रहीम   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • मार्च के बाद से बांग्लादेश में लगा था खिलाड़ियों के मैदान पर अभ्यास करने पर प्रतिबंध
  • कोरोना के कारण तकरीबन 4 महीने से बांग्लादेश में बंद हैं खेल गतिविधियां
  • फिलहाल खिलाड़ियों को अकेले ट्रेनिंग करने की है अनुमति

ढाका: बांग्लादेश के नौ खिलाड़ियों ने रविवार से अभ्यास शुरू किया लेकिन कोविड-19 महामारी से बचने के सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत स्टेडियम में अभ्यास के लिये एक बार में केवल एक क्रिकेटर को जाने की अनुमति दी गयी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मार्च के बाद पहली बार अपनी खेल सुविधाओं के इस्तेमाल की अनुमति दी। कोरोना वायरस फैलने के कारण मार्च में दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियां बंद कर दी गयी थीं।

पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, शफीउल इस्लाम ने ढाका में जबकि तेज गेंदबाज सैयद खलील अहमद और स्पिनर नसुम अहमद ने सिलहट में अभ्यास किया। स्टेडियम के अंदर केवल एक ट्रेनर को क्रिकेटर के साथ जाने की अनुमति दी गयी। दोनों ने अपनी पानी की बोतल, सीट और टायलेट अलग अलग इस्तेमाल किये।

बीसीबी के क्रिकेट परिचालन प्रमुख अकरम खान ने कहा कि खिलाड़ी मई से अभ्यास के लिये अनुरोध कर रहे थे लेकिन बोर्ड ने देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए जोखिम नहीं लिया। उन्होंने कहा, 'हमें मई में पिछली ईद से पहले ही खिलाड़ियों से ट्रेनिंग का अनुरोध मिला था लेकिन हमने उन्हें अनुमति नहीं दी। हालात अच्छे नहीं थे और अब भी इतने अच्छे नहीं हैं।'

खान ने कहा, 'लेकिन हमने मई से ही मैदान और अभ्यास की सुविधायें तैयार करा ली थीं इसलिये हमने इस बार खिलाड़ियों के लिये खोलने का फैसला किया। जब तक महामारी के हालात ऐसे रहेंगे, तब तक ट्रेनिंग के इंतजाम ऐसे ही रहेंगे। निश्चित रूप से, अगर इसमें सुधार होता है तो हम तुरंत पूर्ण ट्रेनिंग शुरू कर देंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर