साउथैम्पटन: इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान का नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत लगातार बड़ा होता जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में किए गए गए शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और तीन मैच में 43 की औसत और 138.70 के स्ट्राइकरेट से 129 रन बनाए और इंग्लैंड की 2-1 के अंतर से सीरीज जीत में अहम भूमिका अदा की। अब उनकी तुलना विराट कोहली से भी की जाने लगी है।
तीन साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में 16 टी20 मैच खेलकर 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 682 रन बनाने के बावजूद मलान की टीम में जगह पक्की नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक वह कम से कम 50 मैच नहीं खेल लें तब तक उनकी विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से तुलना नहीं की जा सकती। 33 वर्षीय मलान को जैसन रॉय और बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में नियमित तौर पर खेलने का मौका मिला।
मलान ने कहा, 'मैं जिस तरह का खिलाड़ी हूं, मुझे यह जानना पसंद है कि टीम में मेरी स्थिति क्या है इसलिए मैंने कहा था कि जब आप श्रृंखला में खेलते हो तो आपको पता होता है कि आपको क्या करना है। भले ही आंकड़े कुछ कहते हों लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं विराट कोहली या अन्य खिलाड़ियों के करीब भी हूं। जब मैं 50 मैच खेल लूं तो उनसे मेरी तुलना कुछ हद तक की जा सकती है।'
टीम में उनकी जगह पक्की नहीं होती है लेकिन मलान ने कहा कि वह वही कर सकते हैं जो उनके नियंत्रण में है और यह है मौका मिलने पर ढेर सारे रन बनाना। मलान ने कहा, 'यह कड़ी स्थिति है। हम सभी जानते हैं कि इन बल्लेबाजी क्रम पर खेलने वाले खिलाड़ी कितने अच्छे हैं। पिछले चार-पांच वर्षों में उनका रिकॉर्ड शानदार है। किसी को भी टीम में जगह बनाने के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और इंग्लैंड के लिये मैच जीतने होंगे।'
उन्होंने कहा, 'मैं अच्छी तरह से समझता हूं कि जैसन और स्टोक्सी वापसी करेंगे और ऐसे में मेरा काम है कि मौका मिलने पर अधिक से अधिक रन बनाना। मुझे उन पर, कप्तान इयोन मोर्गन और चयनकर्ताओं पर दबाव बनाना होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल