ट्वीट की वजह से निलंबित हुए तो इंग्लिश गेंदबाज ओली रॉबिनसन ने ले लिया ये फैसला

Ollie Robinson: इंग्‍लैंड के लिए टेस्‍ट डेब्‍यू करके मुसीबतों में फंसे ओली रोबिनसन ने क्रिकेट से छोटा ब्रेक लेने का फैसला किया है। वाइटेलिटी ब्‍लास्‍ट में ससेक्‍स के शुरूआती मैचों में नहीं खेलेंगे रोबिनसन।

ollie robinson
ओली रोबिनसन 
मुख्य बातें
  • तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन पर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से निलंबन लगा
  • ओली रोबिनसन ने छोटा ब्रेक लेने का फैसला किया है
  • रोबिनसन वाइटेलिटी ब्लास्ट में दो मैचों में हिस्‍सा नहीं लेंगे

लंदन: अतीत में नस्लीय और लिंगभेद से जुड़े ट्वीट के लिए अनुशासनात्मक जांच लंबित रहने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित किए गए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन ने क्रिकेट से संक्षिप्त ब्रेक लेने का फैसला किया है। निलंबन के कारण रोबिनसन न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शरू हुए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए।

रोबिनसन ने 2012 और 2013 में ट्वीट के लिए माफी मांगी थी। ट्वीट करने के समय रोबिनसन किशोर थे। पिछले हफ्ते जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण किया तो उसी दिन ये ट्वीट सुर्खियां बने। रोबिनसन की काउंटी ससेक्स ने घोषणा की, 'मुश्किल हफ्ते के बाद ओली ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए खेल से संक्षिप्त ब्रेक लेने का फैसला किया है।'

रोबिनसन वाइटेलिटी ब्लास्ट में ग्लोस्टरशर और हैंपशर के खिलाफ होने वाले ससेक्स के शुरुआती दो मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बयान में कहा गया, 'खिलाड़ी और स्टाफ का कल्याण जिसमें मानसिक स्वास्थ्य और देखभाल भी शामिल है, वह क्लब की प्राथमिकता है। ऐसे में ससेक्स क्रिकेट ओली का उनके फैसले में पूरी तरह समर्थन करता है। जब वह वापसी के लिए तैयार होगा तो क्लब में ओली का स्वागत किया जाएगा।'

पुराने ट्विट्स को लेकर विवाद में घिर सकते हैं मोर्गन और मैकुलम

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन और कोच ब्रेंडन मैकुलम राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के साथ 2018 के उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर सकते हैं। मोर्गन और बटलर ने सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान भारतीय प्रशंसकों का मजाक उड़ाने के लिए 'सर' शब्द का इस्तेमाल किया था।

रिपोर्ट में दावा किया गया कि स्क्रीनशॉट के अनुसार, बटलर कह रहे हैं कि मैं हमेशा नंबर-1 सर का जवाब देता हूं और आप मेरे जैसे को पसंद करते हैं। इसके बाद मोर्गन ने बटलर को शामिल कर कहा, 'सर आप मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं।'

इस मामले पर बोलते हुए कोलकाता के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि टीम किसी भी तरह के भेदभाव के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है। मैसूर ने क्रिकबज से कहा, 'इस समय हमें उनकी टिप्पणियों के बारे में ज्यादा नहीं पता है। हमें तथ्य को पूरी तरह जानने के लिए प्रक्रिया के पूरे होने का इंतजार करना चाहिए। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि नाइट राइडर्स संस्थान किसी भी तरह के भेदभाव के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है।' 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन के उनके पुराने ट्वीट के कारण उन्हें निलंबित किए जाने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर