इस दिग्गज क्रिकेटर को नहीं मिली 'हक की शोहरत', अब कहा- मुझे कोई मलाल नहीं है

क्रिकेट
भाषा
Updated Apr 06, 2020 | 23:06 IST

Dilip Vengsarkar 64th Birthday: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने अपने 64वें जन्मदिन पर कई दिलचस्प बातें खुलकर बताईं और अपने करियर पर भी बोले।

Sachin Tendulkar and Dilip Vengsarkar
सचिन तेंदुलकर के साथ दिलीप वेंगसरकर  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • दिलीप वेंगसरकर का 64वां जन्मदिन
  • पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने जन्मदिन पर अपने करियर को लेकर बयान दिया
  • कई महान खिलाड़ियों के बीच नहीं मिल पाई थी वैसी शोहरत

नई दिल्लीः सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे दिग्गजों की मौजूदगी में उन्हें भले ही वैसी शोहरत नहीं मिली हो लेकिन दिलीप वेंगसरकर को कोई मलाल नहीं है और वह अपने कैरियर से काफी खुश हैं। सोमवार को अपना 64वां जन्मदिन मना रहे वेंगसरकर अस्सी के दशक में भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में से थे।

भारत के लिये 16 साल तक खेलने वाले ‘कर्नल’ ने प्रेस ट्रस्ट को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘जब मैं पीछे देखता हूं तो काफी अच्छा और संतोषजनक सफर रहा । भारत के लिये 116 टेस्ट खेलना सबसे बड़ा संतोष है ।इसके अलावा 129 वनडे, विश्व कप जीतना और विश्व चैम्पियनशिप जीतना। इसके साथ भारत की कप्तानी। यह शानदार सफर रहा।’’

लॉडर्स पर तीन शतक लगाने वाले इंग्लैंड से इतर एकमात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और सत्तर-अस्सी के दशक के खतरनाक कैरेबियाई आक्रमण के सामने छह शतक जमाने वाले वेंगसरकर को क्या महसूस होता है कि उन्हें वह श्रेय नहीं मिला जिसके वह हकदार थे , यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ यह भाग्य की बात है । आपको कड़ी मेहनत करके ईमानदारी से खेलकर टीम के लिये मैच जीतने होते हैं । यह हर क्रिकेटर का लक्ष्य होना चाहिये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह से जो भी उपलब्धियां या पहचान मिलती है , आपको श्रेय मिलता है या नहीं , यह सब भाग्य की बात है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर