कप्तान बनते ही बदल गए बाबर आजम के तेवर, अब विराट कोहली से तुलना होने पर कुछ ऐसा कहा

Virat Kohli vs Babar Azam : एक बार फिर से बाबर आजम की तुलना भारत के दिग्गज बल्लेबाज व कप्तान विराट कोहली से तुलना करने की कोशिश की गई। इस बार बाबर आजम खीझ गए।

Babar Azam reacts on comparison with Virat Kohli
विराट कोहली से तुलना होने पर बाबर आजम ने दिया बयान 
मुख्य बातें
  • एक बार फिर हुई विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना, कप्तान बनते ही बदले तेवर
  • बार-बार विराट और अन्य भारतीय खिलाड़ियों से तुलना होने से खीझे बाबर आजम
  • बाबर ने महान पाकिस्तानी बल्लेबाजों से तुलना होने की इच्छा जताई

पाकिस्तान के बल्लेबाज व हाल ही में सीमित ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान बनने वाले बाबर आजम (Babar Azam) जहां भी जाते हैं उनसे एक सवाल जरूर होता है- ये सवाल होता है विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा। दरअसल, विराट कोहली से उनकी तुलना करते हुए कई बार बाबर आजम से सवाल किए जा चुके हैं। हर बार बाबर शांति से सामान्य सा जवाब देते हुए विराट को खूब सम्मान देते थे लेकिन अब जब वो कप्तान बन गए हैं तो उनके तेवर थोड़े बदले हुए से लगे। इस बार वो इस सवाल पर थोड़ा खीझते हुए नजर आए।

पाकिस्तान के सीमित ओवरों के नए कप्तान बाबर आजम अब भारतीय कप्तान विराट कोहली से लगातार तुलना होने से परेशान हो गए हैं। अब इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का कहना है कि उनकी तुलना पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों से उनकी तुलना होनी चाहिये ना कि किसी भारतीय बल्लेबाज से।

बाबर का नया बयान

बाबर आजम ने एक आनलाइन मीडिया सत्र में विराट से तुलना वाला सवाल हुआ, तो इस बार उन्होंने कहा, ‘मुझे अधिक खुशी होगी अगर मेरी तुलना जावेद मियांदाद, मोहम्मद युसूफ या यूनिस खान से होगी। कोहली या किसी अन्य भारतीय से मेरी तुलना क्यों?’

क्या है आंकड़ों में मौजूदा स्थिति

भारतीय कप्तान विराट कोहली से छह साल छोटे हैं बाबर आजम। इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को विभिन्न प्रारूपों में कोहली के बेहतरीन आंकड़ों व रिकार्ड के करीब पहुंचने के लिये अभी लंबा सफर तय करना है। भारतीय कप्तान के खाते में 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और तीनों प्रारूपों में उनका औसत 50 से अधिक है। जबकि बाबर आजम ने 16 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाये हैं और वनडे था टी20 में उनका औसत 50 से अधिक है जबकि टेस्ट में उनका औसत 45.12 है।

'मैं गेंदबाज की साख नहीं देखता'

पाकिस्तानी टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है। आगामी सीरीज को लेकर बाबर आजम का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ वो किसी एक गेंदबाज को निशाना नहीं बनायेंगे।उन्होंने कहा, ‘मैं ये नहीं देखता कि गेंदबाज कौन है या उसकी कैसी साख है। मैं हर गेंद को उसकी गुणवत्ता के आधार पर खेलता हूं। इंग्लैंड के पास उम्दा गेंदबाज है और उन्हें घर पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन इस तरह की चुनौती में ही मैं रन बनाना चाहता हूं।’

कप्तान बनते हुए तिहरा शतक बनाने की इच्छा

बाबर आजम ने अब कहा है कि वो टेस्ट मैच में तिहरा शतक बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब आप शतक बनाते हैं तो उसे दोहरे शतक में और दोहरे को तिहरे शतक में बदलना चाहते हैं। मैं भी यही करना चाहूंगा।’

पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम की स्थिति कैसी?

बाबर आजम ने इस चर्चा के दौरान पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम का हाल भी बताया जो हमेशा किसी ना किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहता है। अब जब टीम में सत्ता परिवर्तन हुआ है तो उनसे ये सवाल बनता ही था। इस पर बाबर आजम ने कहा कि पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की मौजूदगी के बावजूद पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने हालांकि ये भी कहा कि नियमित विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ही खेलेंगे जबकि सरफराज को रिजर्व रखा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर