कराची: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रमुख चयनकर्ता को कठपुतली करार दिया था। प्रमुख चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने अपने अच्छे दोस्त और पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर जोरदार पलटवार किया है। पता हो कि 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की और बाबर आजम को कप्तान बनाया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा टी20 विश्व कप के लिए घोषित स्क्वाड पर अपनी नाराजगी करते हुए अख्तर ने जमकर भड़ास निकाली थी और प्रमुख चयनकर्ता को कठपुतली कहा था। अख्तर के कड़े बयान पर पलटवार करते हुए वसीम ने रावलपिंडी एक्सप्रेस के साथ बिताए पुराने समय को याद किया।
क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में वसीम ने कहा, 'शोएब अख्तर बहुत अच्छा दोस्त है और हमने एकसाथ काफी समय बिताया है। पहले हम एकसाथ शो करते थे, लेकिन अब हम वैसे बात नहीं रते। क्रिकेटर्स और विश्लेषकों का अपना अलग नजरिया है और मैं उसकी कद्र करता हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वो पूरे समय सही होंगे।'
शोएब अख्तर ने दावा किया है कि पाकिस्तान के टी20 विश्व कप स्क्वाड में बदलाव होंगे। शोएब मलिक और फखर जमान को टीम में शामिल करने की मांग करते हुए अख्तर ने टी20 विश्व कप के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर डाली। वसीम ने कहा, 'हमने सर्वश्रेष्ठ स्क्वाड चुनने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि ये टीम आगे आने वाली सीरीज और टी20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करेगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल