पाकिस्‍तान के कोच मिस्‍बाह उल हक तीन सीनियर खिलाड़‍ियों के रवैये से हैं निराश

क्रिकेट
Updated Oct 15, 2019 | 16:38 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

मिस्‍बाह का मानना है कि मिकी आर्थर के 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में रियाज को बाहर करने के फैसले को समझा जा सकता है। मिस्‍बाह चाहते हैं कि खिलाड़ी प्रबंधन के निर्देशों का पालन करे और सही ट्रेनिंग करें।

misbah ul haq
मिस्‍बाह उल हक 
मुख्य बातें
  • मिस्‍बाह उल हक पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों के बर्ताव से परेशान हैं
  • मिस्‍बाह को एक समय लगा कि आर्थर के रियाज को बाहर बैठाने के फैसले को समझा जा सकता है
  • मिस्‍बाह को लगता है कि पाकिस्‍तानी खिलाड़ी ट्रेनिंग से बचने का बहाना बनाते हैं

कराची: हेड कोच और प्रमुख चयनकर्ता मिस्‍बाह उल हक पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़‍ियों के रवैये से बेहद निराश हैं, जो ट्रेनिंग से बचते हैं, उनमें अनुशासन की कमी है और वह पेशेवर स्‍तर पर टिकते नहीं हैं। पाकिस्‍तान को हाल ही में अपने घर में श्रीलंका की दूसरे दर्जे की टीम के हाथों तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में व्‍हाइट वॉश झेलना पड़ा था। मिस्‍बाह अपनी टीम के खेल से बहुत निराश हैं क्‍योंकि घरेलू दर्शकों के सामने शीष रैंक वाली टीम श्रीलंका के सामने घुटने टेक बैठी।

एक सूत्र ने कहा, 'मिस्‍बाह को सबसे ज्‍यादा परेशानी इस बात की है कि बतौर कोच और प्रमुख चयनकर्ता उनकी पहली सीरीज में कुछ खिलाड़‍ियों का रवैया सही नहीं रहा। मिस्‍बाह चाहते हैं कि खिलाड़ी प्रबंधन के निर्देशों का पालन करे और सही ट्रेनिंग करें ताकि अपना फिटनेस स्‍तर बरकरार रख सके। मिस्‍बाह नाखुश हैं कि कुछ खिलाड़ी बहुत आराम करते हैं और ट्रेनिंग को हल्‍के में लेते हैं व अपने क्रिकेट अनुशासन को सुधारने पर काम नहीं करते। वह कप्‍तान सरफराज अहमद के रवैये से भी नाखुश हैं, जिनके बारे में महसूस होता है कि खराब स्थिति में जिम्‍मेदारी लेने से कतराते हैं।'

एक और सूत्र ने बताया कि मिस्‍बाह तीन खिलाड़‍ियों वहाब रियाज, इमाद वसीम और हैरिस सोहेल के बर्ताव से हैरान हैं। सूत्र ने कहा, 'कई बार मिस्‍बाह को महसूस हुआ कि खिलाड़ी नेट्स और ट्रेनिंग से दूर भाग रहे हैं। जब भी ट्रेनिंग पर जाना होता है तो इन खिलाड़‍ियों के पास बहाना तैयार रहता है। हैरिस सोहेल ने दर्द के बहाने बनाकर ट्रेनिंग से किनारा करने के कई बार बहाने बननाए। मिस्‍बाह को एक और दिक्‍कत हो रही है कि अधिकांश खिलाड़ी क्रिकेट अनुशासन फॉलो नहीं कर रहे और ड्रेसिंग रूम में योजना बनती है, उस पर मैदान में अमल नहीं करते।'

मिस्‍बाह को एक समय लगा कि पूर्व कोच मिकी आर्थर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को बाहर बैठाने का फैसला समझा जा सकता है। पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान को लगता है कि कई खिलाड़ी पेशेवर स्‍तर की जरुरत के हिसाब से खुद को ढालना नहीं चाहते। एक सूत्र ने कहा, 'दो खिलाड़‍ियों ने टीम के हेड कोच को सीधे कहा कि वह मैच की सुबह नेशनल टी20 चैंपियनशिप खेलने के लिए पहुंच जाएंगे। जब मिस्‍बाह को इस बारे में पता चला तो उन्‍होंने कोच को कहा कि वह थोड़ा सख्‍त हो और मैच के एक दिन पहले खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ जाए।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर