कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे से पहले जैविक सुरक्षित माहौल में अभ्यास शिविर आयोजित करने का इरादा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले देखकर रद्द कर दिया है। बोर्ड ने ईसीबी से टीम के जल्दी इंग्लैंड पहुंचने के इंतजाम करने का अनुरोध किया है। पाकिस्तानी टीम अब अगस्त में होने वाली टेस्ट श्रृंखला से 40 दिन पहले इंग्लैंड पहुंचना चाहती है। पीसीबी ने कहा कि दौरे से पहले खिलाड़ियों के लिये कोई अभ्यास शिविर नहीं होगा।
पाकिस्तान में एक लाख से अधिक पॉजिटिव मामले हैं जबकि दो हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार पीसीबी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जैविक सुरक्षित माहौल नहीं बना पा रहा क्योंकि वहां रिहायशी परिसर में कमरे कम हैं। वेबसाइट ने कहा, 'पीसीबी लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और गद्दाफी स्टेडियम में अभ्यास शिविर लगाना चाहता था जहां 25 खिलाड़ी अलग-थलग अभ्यास कर सकें। लेकिन वहां इतने लोगों के ठहरने की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी बढ़ गए हैं।'
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किया गया फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्रेनिंग कैंप को रद्द किए जाने के बारे में प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पाकिस्तान में आने वाले सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तानी टीम के ट्रेनिंग कैंप को रद्द करने का फैसला किया है। पीसीबी ने कहा, पाकिस्तान में आने वाले हफ्तों में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह आकलन किया गया कि खिलाड़ियों को सुरक्षित वातावरण में रखना एक चुनौती है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले राष्ट्रीय पुरुष टीम का प्रशिक्षण शिविर आयोजित नहीं करने का फैसला किया है।
ट्रेनिंग कैंप रद्द करने के बाद पीसीबी ने खिलाड़ियों को याद दिलाया है कि इस अवधि के दौरान ग्राउंड पर जाकर अभ्यास नहीं करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्हें सामाजिक दूरी के सख्त प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है। ये निर्देश उनकी व्यक्तिगत और परिवार की भलाई के लिए जारी किए गए हैं जो कि हर तरह से सर्वोच्च है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल