PAK vs AUS: 'बोरिंग' पिच बनाने पर हुई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना, तो मिला ऐसा जवाब

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 09, 2022 | 21:05 IST

PCB responds on critics of Rawalpindi pitch: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट में इस्तेमाल हुई रावलपिंडी की पिच की कड़ी आलोचना हो रही है। इस पिच को लेकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी सफाई दी है।

Pakistan vs Australia Rawalpindi test pitch controversy
रावलपिंडी पिच विवाद  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 2022
  • रावलपिंडी की पिच को लेकर आलोचनाओं का सिलसिला जारी
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिच को लेकर दी सफाई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने पहले टेस्ट के लिए सपाट पिच के इस्तेमाल का बुधवार को बचाव करते हुए कहा कि वह तेज गेंदबाजी और उछाल की अनुकूल पिच तैयार करके आस्ट्रेलिया के हाथों में नहीं खेलना चाहते। श्रृंखला का पहला टेस्ट नीरस ड्रॉ रहा जिसमें बल्लेबाजों ने ढेरों रन बनाए। रावलपिंडी की पिच पर पांच दिन में सिर्फ 14 विकेट गिरे और दोनों टीमों ने मिलकर 1,187 रन बनाए जिसके कारण पूर्व खिलाड़ियों, आलोचकों और प्रशंसकों ने पिच की आलोचना की।

रमीज ने पीसीबी द्वारा जारी वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं प्रशंसकों की हताशा को समझ सकता हूं और नतीजा निकलना अच्छा रहता लेकिन यह तीन मैच की श्रृंखला है। हमें याद रखना होगा कि काफी क्रिकेट खेला जाना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सिर्फ नतीजे के लिए तेज और उछाल भरी पिच तैयार करके आस्ट्रेलिया के हाथों में नहीं खेल सकते।’’

रमीज ने स्वीकार किया कि रावलपिंडी की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं थी लेकिन उन्होंने पिच का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘‘आपको समझना होगा कि टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान टीम के पास सीमित संसाधन थे और फहीम तथा हसन के उपलब्ध नहीं होने और यासिर शाह के अनफिट होने के कारण गेंदबाजी क्रम भी कमजोर था।’’

रमीज ने कहा कि इसी को देखते हुए पिच तैयार की गई। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान के बेहतर पिचों के पक्ष में हूं लेकिन मैंने सितंबर में प्रभार संभाला और सत्र शुरू हो चुका था। याद रखिए पिच तैयार करने के लिए कम से कम पांच से छह महीने लगते हैं।’’ रमीज ने कहा, ‘‘सत्र खत्म होने पर आप देखोगे कि हम आस्ट्रेलिया से मिट्टी लेकर आएंगे और हम यहां मृदा विशेषज्ञों के साथ प्रयोग करेंगे। मार्च-अप्रैल में हमारा सत्र खत्म होने के बाद हम पूरे पाकिस्तान में 50-60 पिच को नए सिरे से तैयार करेंगे।’’

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की पूरी रिपोर्ट यहां पढ़िए

पूर्व कप्तान और बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने कहा कि इतने अधिक रन बनने के साथ टेस्ट मैच का ड्रॉ होना अजीब लगता है। उन्होंने कहा, ‘‘आजकल अगर टेस्ट ड्रॉ होता है तो हैरान भरा लगता है। मुझे याद नहीं कि पिछली बार कब टेस्ट में इतने अधिक रन बने थे और पिच सपाट थी।’’ इंजमाम ने कहा, ‘‘आपको पहले दिन से पता था कि मैच ड्रॉ होने वाला है। उम्मीद करता हूं कि अगले टेस्ट में पिच अधिक जीवंत होगी। स्पिन की अनुकूल पिच बनाकर आप स्पिनरों की मदद कर सकते हैं। आप घरेलू हालात का फायदा उठा सकते हैं लेकिन निर्जीव पिच मत बनाइए।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर