PAK vs AUS 3rd test: लाहौर में दोनों कप्तानों को धीमी पिच की उम्मीद, निशाने पर सीरीज

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 20, 2022 | 19:56 IST

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट रविवार से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के साथ-साथ दोनों टीमों की सीरीज पर कब्जा करने पर होगी नजर। जानिए मैच से जुड़ी सभी जरूरी बातें।

Pat-Cummins-Babar-Azam
पैट कमिंस और बाबर आजम  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • रविवार से लाहौर में खेला जाएगा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट
  • रावलपिंडी और कराची में बराबरी पर समाप्त हुआ था मैच, सीरीज फिलहाल है 0-0 से बराबर
  • दोनों टीमों के कप्तानों को लाहौर में एक बार फिर धीमी पिच मिलने की है उम्मीद

लाहौर: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि सोमवार से जब घरेलू टीम निर्णायक तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिये ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी तो धीमे विकेट पर उनके बल्लेबाजों के सयंम और कौशल की परीक्षा होगी। अभी श्रृंखला 0-0 से बराबर है। बाबर ने कराची में मैच ड्रॉ कराने के लिये चौथी पारी में 196 रन की मैराथन पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन और पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने कराची में चौथी पारी के 172 ओवर में से 108 ओवर डाले थे। लेकिन पाकिस्तान ने पांच सत्र में खेलते हुए सात विकेट पर 443 रन बनाये थे जिससे वह 506 रन के विशाल लक्ष्य से 63 रन से पीछे रह गयी थी।

रावलपिंडी में गिरे थे बेजान पिच पर कुल 14 विकेट
रावलपिंडी में ड्रा हुए टेस्ट की निर्जीव पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने केवल चार विकेट झटके थे जबकि मैच में कुल 14 विकेट गिरे थे। और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) द्वारा ‘औसत से नीचे’ आंका गया था और इसे एक डिमेरिट अंक भी दिया गया था।

आईसीसी अकादमी के क्यूरेटर की मदद से तैयार की गई है लाहौर की पिच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रावलपिंडी विकेट की आलोचना के बाद आईसीसी अकादमी के क्यूरेटर टॉबी लुम्सडेन को बुलाया और उनकी मदद से लाहौर टेस्ट विकेट तैयार किया। बाबर ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पत्रकारों से कहा, 'यह ज्यादा अलग नहीं है, यह वैसी ही समान पिच लगती है लेकिन मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से टर्न लेगी। इसमें छोटी दरारें हैं जिससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है, लेकिन आप शत प्रतिशत नहीं बता सकते क्योंकि बहुत गर्मी है। जो कुछ भी हो, हमारे स्पिनर इसके लिये तैयार हैं।'

ऑस्ट्रेलिया ने नहीं किया है अपनी एकादश में बदलाव
पाकिस्तान अब भी अंतिम एकादश पर विचार कर रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जिसका मतलब है कि स्वेपसन को धीमे विकेट पर अनुभवी ऑफ स्पिनर लॉयन के साथ अपने लेग स्पिन कौशल को दिखाने का मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'यह विकेट समान ही दिखता है।' उन्होंने कहा, 'मुझे यह दूसरी पिचों से ज्यादा अलग नहीं दिखती इसलिये हमें लगता है कि हमारी टीम में सही संयोजन है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर