पाकिस्‍तान की युवा सनसनी नसीम शाह को लगा तगड़ा झटका, बोर्ड ने विश्‍व कप से किया बाहर

क्रिकेट
Updated Jan 01, 2020 | 09:57 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Naseem Shah withdrawn from Pakistan U19 World Cup Squad: नसीम शाह पाकिस्‍तान में ही रहकर गेंदबाजी कोच वकार यूनिस की देखरेख में अपनी शैली पर काम करेंगे।

naseem shah
नसीम शाह 
मुख्य बातें
  • पीसीबी ने नसीम शाह को आगामी अंडर-19 विश्‍व कप के लिए टीम से बाहर किया
  • मोहम्‍मद वसीम जूनियर पाकिस्‍तान अंडर-19 टीम में नसीम की जगह लेंगे
  • हफीज ने कहा कि नसीम को आगामी अंडर-19 विश्‍व कप खेलने के लिए नहीं भेजा जाएगा

कराची: पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तेज गेंदबाज नसीम शाह को आगामी अंडर-19 विश्‍व कप के लिए टीम से बाहर कर दिया है और मोहम्‍मद वसीम जूनियर को उनके विकल्‍प के रूप में शामिल किया है। वसीम जूनियर ने एसीसी एशिया कप और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन-तीन विकेट झटके थे। वहीं श्रीलंका दौरे पर उन्‍होंने 7 विकेट झटके थे। घरेलू सर्किट में जूनियर ने अंडर-19 वनडे मैच सिर्फ एक खेला, जिसमें तीन विकेट लिए। वहीं अंडर-19 तीन दिवसीय मुकाबलों में जूनियर ने तीन मैचों में 7 विकेट झटके थे।

पीसीबी के प्रमुख कार्यकारी वसीम खान ने अपने बयान मे कहा, 'आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्‍व कप भविष्‍य के स्‍टार खिलाड़‍ियों के लिए बड़ा मंच है। यह वो मंच है जहां उभरते हुए खिलाड़ी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के लिए ग्रेजुएट होते हैं। नसीम ने हाल ही में यह कांच की दीवार तोड़ी है और खुद को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेटर के रूप में स्‍थापित किया है। पीसीबी ने भविष्‍य की सोचते हुए नसीम शाह को अगले साल प्रतिस्‍पर्धा में नहीं भेजने का फैसला किया है और उनकी जगह एक और युवा क्रिकेटर को मौका दिया गया, जो वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा सके।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'नसीम शाह पाकिस्‍तान में ही रहकर गेंदबाजी कोच वकार यूनिस की देखरेख में अपनी शैली पर काम करेंगे। इसके अलावा वह बांग्‍लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।' इससे पहले पाकिस्‍तान के ऑलराउंडर मोहम्‍मद हफीज ने कहा था कि युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को आगामी अंडर-19 विश्‍व कप में नहीं भेजना चाहिए क्‍योंकि उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट का अनुभव हासिल कर लिया है।

ऑलराउंडर ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सलाह दी थी कि तेज गेंदबाज का अच्‍छे से प्रबंधन करे ताकि वह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बेहतर प्रदर्शन करे। हफीज ने ट्वीट किया था, 'जूनियर चयन समिति को एक सलाह है कि नसीम शाह को अंडर-19 विश्‍व कप में नहीं भेजे। उसने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेली है और तकनीकी व शारीरीक रूप से कड़ी मेहनत कर रहा है। यह अच्‍छा होगा कि किसी अन्‍य तेज गेंदबाज को उसकी जगह भेजकर मौका का लाभ उठाया जाए।'

2004 और 2006 की चैंपियन व तीन बार रनर्स-अप रही पाकिस्‍तान की टीम को आगामी अंडर-19 विश्‍व कप में ग्रुप-सी में जगह मिली है। पाकिस्‍तान अंडर-19 विश्‍व कप में अपने अभियान की शुरुआत 19 जनवरी को स्‍कॉटलैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद वह 22 जनवरी को जिम्‍बाब्‍वे से भिड़ेगी। पाकिस्‍तान का तीसरा व अंतिम ग्रुप मैच 24 जनवरी को बांग्‍लादेश से होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर