ये क्या ! पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का जिंबाब्वे दौरा बीच में ही रद्द, एयरलाइंस बनी वजह

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 11, 2021 | 18:42 IST

Pakistan women cricket team tour of Zimbabwe abandoned: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का जिंबाब्वे दौरा बीच में ही रद्द करना पड़ा है। इसकी वजह बनी है एयरलाइंस।

Pakistan Women tour of Zimbabwe called off
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का जिंबाब्वे दौरा रद्द  |  तस्वीर साभार: Twitter

हरारेः पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को मौजूदा जिंबाब्वे दौरा बीच में ही रद्द करना पड़ रहा है क्योंकि टीम की आधिकारिक एयरलाइंस एमिरेट्स एयरलाइंस ने शनिवार से दुबई-हरारे के बीच सेवा निलंबित करने का फैसला किया है।

पाकिस्तान को शुक्रवार को मौजूदा श्रृंखला का दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना था लेकिन इसकी जगह टीम स्वदेश रवाना होगी क्योंकि एमिरेट्स दुबई और हरारे के बीच शनिवार से 28 फरवरी तक सेवा नहीं देगा।

जिंबाब्वे क्रिकेट ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, ‘‘मेहमान टीम की एयरलाइंस एमिरेट्स एयरलाइंस की नवीनतम यात्रा नीति के कारण जिंबाब्वे क्रिकेट और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आपसी सहमति से पाकिस्तान महिला टीम का हरारे का मौजूदा दौरा समाप्त करने पर राजी हो गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे अब 21 फरवरी की जगह शुक्रवार को रवाना होंगे।’’

बयान में हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई है कि एयरलाइंस इस रूट पर इस निश्चित अवधि के लिए सेवा निलंबित क्यों कर रही है। पाकिस्तान ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का मंगलवार को पहला मैच जीता था जिसके बाद इतने की टी20 मैचों की श्रृंखला होनी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर