कराची: फवाद आलम क्रिकेट के मैदान में अपने शांत व्यवहार के लिए जाने जाते है, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए अपना आपा खो दिया। पत्रकार ने बल्लेबाज से घरेलू क्रिकेट का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दोहरा पाने का सवाल किया, जिसे सुनकर खब्बू बल्लेबाज बिलकुल भी खुश नहीं आए। फवाद आलम की एक दशक बाद इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी हुई थी।
अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ इस साल टेस्ट मैच खेलने से पहले फवाद आलम ने आखिरी टेस्ट 2009 में खेला था। हालांकि, जुलाई में टेस्ट डेब्यू में शतक जमाने वाले फवाद आलम को 2009 के बाद पाकिस्तान की सीमित ओवर टीम में मोका मिलता रहा। 2010 से 2015 के बीच फवाद आलम ने 38 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर फवाद आलम ने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उनकी सनसनी अंदाज में वापसी हुई। हालांकि, वापसी के बाद आलम का प्रदर्शन फीका रहा और वह बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद उन्होंने 21 रन बनाए।
बहरहाल, मीडिया से बातचीत करते समय रिपोर्टर ने बल्लेबाज से कहा कि जब वो पाकिस्तान के लिए खेल रहे थे तो उनमें उस आग की कमी नजर आई। रिपोर्टर ने आगे फवाद से पूछा कि क्या वह सिर्फ घरेलू स्तर के खिलाड़ी बनकर रह गए हैं। रिपोर्टर ने फवाद आलम से दोनों स्तर पर अलग-अलग खेल का सवाल किया।
रिपोर्टर ने पूछा, 'आपने घरेलू क्रिकेट में हमेशा बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन हाल ही में आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला। मगर जिस तरह आपने घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन किया, टेस्ट में उस आग की कमी नजर आई। इसका कारण क्या है? क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से लंबे समय दूरी या फिर आप घरेलू स्तर खिलाड़ी के रूप में सीमित हो गए हैं? किस चीज की कमी है?'
जवाब में पाकिस्तानी क्रिकेटर ने साफ कर दिया कि उन्हें यह सवाल बिलकुल पसंद नहीं आया। फवाद आलम ने कहा, 'क्या आप ये कह रहे हैं कि मैं घरेलू क्रिकेट तक सीमित हो गया हूं?' रिपोर्टर ने साफ किया कि यह सवाल उनका नहीं बल्कि लोगों के बढ़ते विचार को लेकर किया गया। फवाद तब भी खुश नहीं दिखे। उन्होंने जवाब दिया, 'पहले तो आप ये साफ कीजिए कि यह आप बोल रहे हैं या लोग?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल