नई दिल्लीः गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा) अपने नए और विशाल रूप में तैयार है। अब ये दुनिया के सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है जिसका उद्घाटन और कोई नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे। जैसे-जैसे इस शानदार स्टेडियम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, वैसे-वैसे कुछ पाकिस्तानी फैंस भी सोशल मीडिया पर अपनी जलन छुपाने से बच नहीं पा रहा हैं। उनको करारा जवाब भी मिल रहा है।
ट्विटर पर कई अकाउंट्स पर इस नए स्टेडियम के बाहर व अंदर की शानदार तस्वीरें वायरल हैं। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी इस खूबसूरत मैदान की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'तकरीबन तैयार हो चुके मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम की ताजा तस्वीर, जिसमें 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता मौजूद है। कौन यहां क्रिकेट मैच देखने के लिए उत्सुक है?'
आईसीसी ने ये ट्वीट किया और फिर देखते-देखते तमाम क्रिकेट फैंस इस स्टेडियम की तारीफें करने लगे। इसी दौरान कुछ पाकिस्तानी फैंस भी कूद पड़े और भारत पर निशाना साधने का प्रयास करने लगे। कोई इस मैदान की बुराई करता तो कुछ कहता नजर आया लेकिन भारतीय फैंस ने इनको करारा जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं और खचाखच दर्शकों से भरा ये भव्य मैदान उनका वैसा ही स्वागत किया था जैसा प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत अमेरिका में हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल