क्या आईपीएल और टी20 विश्व कप में गेंदबाजी कर पाएंगे हार्दिक पांड्या? बॉलिंग कोच ने बताई बहुत अहम बात

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Aug 21, 2021 | 23:20 IST

हार्दिक पांड्या पीठ की चोट से उबरने के बाद कम ही गेंदबाजी एक्शन में नजर आए हैं। क्या हार्दिक आईपीएल और टी20 विश्व कप में गेंदबाजी कर पाएंगे?

Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • हार्दिक पांड्या फिलहाल बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं
  • उन्होंने काफी समय से नियमित गेंदबाजी नहीं की है
  • IPL सितंबर और टी20 विश्व कप अक्टूबर में शूरू होगा

नई दिल्ली: फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, जो धीरे-धीरे फिटनेस हासिल कर रहे हैं, को अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण के साथ टी20 विश्व कप में गेंदबाजी करने में सक्षम होना चाहिए। यह कहना है पारस म्हाम्ब्रे का, जो श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान भारत के गेंदबाजी कोच थे और जो विश्व कप के लिहाज से हार्दिक की फिटनेस पर नजर रखे हुए हैं।

म्हाम्ब्रे एनसीए में बॉलिंग कोच हैं

म्हाम्ब्रे ने भारत-ए के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है और बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में गेंदबाजी कोच भी हैं। पांड्या और अन्य भारतीय गेंदबाज यहीं स्वस्थ हो रहे हैं। पारस ने कहा कि आईपीएल के तुरंत बाद अक्टूबर-नवंबर के दौरान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की अगुवाई में पंड्या के कार्यभार का प्रबंधन करना महत्वपूर्ण है।

'हार्दिक के सा धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे'

पारस ने कहा, 'हार्दिक के साथ, हम स्पष्ट रूप से इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। मैं उसे ओवरों की संख्या के मामले में दबाव नहीं देने जा रहा हूं। उस पर काफी नजर रखी जा रही है कि हम उसे कितना पुश करने जा रहे हैं। हमें धीरे-धीरे बिल्ड अप करना होगा। यह जानते हुए कि वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है, उसके लिए अपने गेंदबाजी कार्यभार को बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित करना महत्वपूर्ण है।'

म्हाम्ब्रे ने आईएएनएस से कहा, 'हम उसकी बल्लेबाजी को जानते हैं जो वह आपको प्रदान करता है। लेकिन अगर हम इसमें गेंदबाजी जोड़ते हैं, तो वह एक अलग आयाम लाता है। इस मायने में हम इस पर काम कर रहे हैं। हर कोई - ताकत और कंडीशनिंग विभाग और फिजियो - इस काम में है और हमने इस पर बातचीत की है।' पिछले कुछ वर्षों से पीठ की चोट से परेशान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर गेंदबाजी करने में असमर्थता के कारण भारत के टेस्ट मैच टीम का हिस्सा नहीं हैं।

हार्दिक ने श्रीलंका में गेंदबाजी की थी

हालांकि उन्होंने जुलाई में श्रीलंका में हालिया द्विपक्षीय सीमित ओवरों की सीरीज में गेंदबाजी की, लेकिन वह किसी भी मैच में अपना पूरा कोटा पूरा नहीं कर सके। उन्होंने तीन वनडे मैचों में 14 ओवर फेंके और 48.5 की औसत से दो विकेट लिए। साथ ही एक टी20 आई में दो ओवर हार्दिक के नाम रहे। मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ, उन्होंने पांच टी 20 मैचों में 17 ओवर फेंके थे, जिसमें तीन विकेट लिए थे और 6.94 प्रति ओवर पर रन दिए थे, जो भुवनेश्वर कुमार के बाद दोनों तरफ से दूसरा सर्वश्रेष्ठ था।

वह पांच में से तीन मैचों में अपना चार ओवर का कोटा पूरा कर सके। पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भी गेंदबाजी की और नौ ओवर में 5.33 पर रन प्रति ओवर देकर काफी किफायती रहे। लेकिन भारत को पूरे टी20 विश्व कप में ओवरों का पूरा कोटा डालने के लिए उसकी जरूरत होगी। 

'आईपीएल में गेंदबाजी जरूर करेगा'

भारत के 49 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज म्हाम्ब्रे ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अंतत: टी20 विश्व कप में पांड्या की उपलब्धता तय करेगा। यह उनके फ्रैंचाइजी मुम्बई इंडियंस पर निर्भर करेगा कि वह उसका उपयोग कैसे करे। म्हाम्ब्रे ने कहा, 'हां, जिस तरह से मैं उसे देखता हूं और जिस तरह से मुझे लगता है, मुझे यकीन है कि वह आईपीएल में गेंदबाजी जरूर करेगा। पहला कदम आईपीएल है। शायद फ्रेंचाइजी तय करेगी कि वे उसका इस्तेमाल कैसे करेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर