Parthiv Patel father Ajaybhai Bipinchandra Patel Death: पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल पर दुखों का पहाड़ टूटा है। पार्थिव के पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल ने रविवार को दुनिया को अलविद कह दिया। पार्थिव ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपने पिता के निधन की जानकारी दी। इस खबर से उनके फैंस के साथ-साथ क्रिकेट जगत भी गमजदा है। पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने पार्थिव के पिता के गुजरने पर शोक प्रकट किया। लोग लगातार कमेंट कर अपना दुखा जता रहे हैं। बता दें कि उनके पिता को साल 2019 में ब्रेन हेमरेज हुआ था।
'हमारे लिए जिंदगी भर की यादें छोड़ी हैं'
पार्थिव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पिता की तस्वीर शेयर हुए लिखा, 'बेहद दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का निधन हो गया है। उन्होंने 26 सितंबर को अंतिम सांस ली और अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हुए। उन्होंने हमारे लिए जिंदगी भर की यादें छोड़ी हैं, जिन्हें हम हमेशा संजो कर रखेंगे। हम अपने प्यारे पिता को खोने का शोक मना रहे हैं। हम आपसे गुजारिश करते हैं कि आप उन्हें अपनी यादों और प्रार्थनाओं में रखें। उनकी आत्मा को शांति मिले। ॐ नम: शिवाय।'
पार्थिव पटेल ने पिछले साल लिया संन्यास
महज 17 साल की उम्र में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले पार्थिव पटेल ने पिछले साल संन्यास का ऐलान कर दिया था। पार्थिव ने अपने करियर में 25 टेस्ट मैच में 31.13 की औसत से 934 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले और उनका सर्वाधिक स्कोर 71 रन रहा। वहीं वनडे में उन्हें भारतीय जर्सी में 38 मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान 34 पारी में उन्होंने 23.74 की औसत से 736 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 95 रन रहा। उन्होंने 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 36 रन बनाए। पार्थिव ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल