KKR News, IPL 2022: पहले 5 मैच नहीं खेल पाएंगे कोलकाता नाइट राइडर्स के ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 23, 2022 | 23:07 IST

Kolkata Knight Riders (KKR) IPL 2022, Squad Updates: आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को दो खिलाड़ियों के रूप में करारा झटका लगा है। आरोन फिंच और पैट कमिंस के रूप में ये खबर आई है।

Pat Cummins, KKR, IPL 2022
पैट कमिंस  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 - कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से ताजा खबर
  • डेविड हसी ने दी जानकारी, दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पहले 5 मैचों से बाहर
  • आरोन फिंच और पैट कमिंस शुरुआती मैचों में नहीं दिखा पाएंगे दम

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को इंडियन प्रीमियर लीग 15 (IPL 2022) के पहले पांच मैचों में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और बल्लेबाज आरोन फिंच की कमी खलेगी। टीम के मार्गदर्शक डेविड हसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। केकेआर को पहला मैच गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से 26 मार्च को खेलना है।

हसी ने कहा, ‘‘आप चाहते हैं कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़ी व्यस्ततायें है । हर क्रिकेटर देश के लिये खेलना चाहता है और खेलना भी चाहिये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कमिंस और फिंच पहले पांच मैच नहीं खेल सकेंगे लेकिन वे मैच फिट रहेंगे । मैदान पर आते ही ड्रेसिंग रूम में जल्दी ढल जायेंगे।’’

ऑस्ट्रेलियाई टीम का पाकिस्तान दौरा पांच अप्रैल को खत्म होगा जबकि केकेआर का पांचवां मैच दस अप्रैल को है। हसी का मानना है कि टीम के नये कप्तान श्रेयस अय्यर को क्रिकेट की अच्छी समझ है और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में अपने नेतृत्व कौशल को साबित किया है।

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंचाने वाले अय्यर को केकेआर ने पिछले महीने मेगा नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
केकेआर टीम प्रबंधन ने उन्हें आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर प्राथमिकता दी।

हसी ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "श्रेयस जन्मजात नेतृत्वकर्ता हैं। वह काफी सम्मानित खिलाड़ी हैं। मैं पैट (कमिंस) को अच्छी तरह से जानता हूं। वह अच्छे उप कप्तान साबित होंगे और वह आगे बढ़कर भी नेतृत्व करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन श्रेयस ने जिस तरह से अतीत में दिल्ली की कप्तानी की है। वह क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ रखता है और जानता है परिस्थितियों के अनुसार खेल कैसे खेलना है। मुझे लगता है कि उसे कप्तान नियुक्त करना ब्रेंडन (मैकुलम) और केकेआर प्रबंधन का अच्छा फैसला है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर