सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने संकेत दिए है कि उनके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को बुधवार से यहां शुरू हो रहे चौथे एशेज टेस्ट में बल्लेबाजी क्रम में पदोन्नत किया जा सकता है, जिन्होंने अब तक सीरीज में 50 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं।
स्टार्क ने आईसीसी टी20 विश्व कप में औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है और अब उन्होंने 50 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं। उनको बल्लेबाजी क्रम में पदोन्नति किया जा सकता है।
स्टार्क ने एशेज अभियान में 58.50 की औसत से 117 रन बनाए हैं और पहले तीन टेस्ट में इंग्लैंड के हर बल्लेबाज से बेहतर औसत है। इसमें 19.64 औसत से 14 विकेट भी शामिल है। वह श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है।
यह भी पढ़ें: चौथे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का ऐलान, इन दो धाकड़ खिलाड़ियों की हुई वापसी
स्टार्क इस समय आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं, जिसमें वह इंग्लैंड के बेन स्टोक्स से भी आगे हैं।
कमिंस, जिन्होंने 2017/18 में पिछली घरेलू एशेज श्रृंखला के बाद से 21 टेस्ट मैचों में से दो में स्टार्क से आगे बल्लेबाजी की है, उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्हें चौथे टेस्ट की शुरूआत के लिए बल्लेबाजी क्रम पर फिर से विचार करने की आवश्यकता हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल