WTC Final: तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बताया, भारत-न्यूजीलैंड फाइनल में किसका पलड़ा रहेगा भारी

क्रिकेट
भाषा
Updated May 26, 2021 | 21:14 IST

Pat Cummins on english conditions during WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बताया है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड में किसको हालातों का फायदा मिलेगा।

Pat Cummins with Virat Kohli
Pat Cummins with Virat Kohli (ICC) 
मुख्य बातें
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड - आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  • ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने डब्ल्यूटीसी फाइनल पर दी अपनी राय
  • कमिंस ने बताया किस टीम को मिलेगा इंग्लैंड के हालातों का ज्यादा फायदा

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि 18 जून से साउथम्पटन में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के मौजूदा बारिश वाले मौसम में भारत के मुकाबले परिस्थितियों का ज्यादा लुत्फ उठाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले कमिंस ने हालांकि फाइनल के विजेता का अनुमान नहीं लगाया।

प्रशंसकों के साथ यू-ट्यूब पर सवाल-जवाब के सत्र में कमिंस ने कहा, ‘‘यह एक अच्छा मैच होगा। मैंने समाचारों में जो देखा है, उससे मुझे लगता है कि इंग्लैंड में बहुत बारिश हुई है। परिस्थितियों के लिहाज से यह शायद न्यूजीलैंड के माहौल के करीब है।’’ कोविड-19 मामलों के कारण आईपीएल के निलंबित होने के बाद मालदीव से यहां पहुंच कर पृथकवास में समय बिता रहे कमिंस ने कहा, ‘‘ हमने देखा है कि दोनों टीमों ने कुछ महीनों से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में यह बराबरी का मुकाबला होगा। कुछ भी हो सकता है।’’

इस 28 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘अगर मुझे कुछ कहना हुआ तो मैं यह कहूंगा कि परिस्थियां भारत के मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम को ज्यादा पसंद आयेंगी।’’ कमिंस ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 14 मैचों में सबसे ज्यादा 70 विकेट लिये हैं लेकिन फाइनल के बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उन्हें पछाड़ सकते है। अश्विन ने इस दौरान 13 टेस्ट में 67 विकेट लिये हैं।

कमिंस ने कहा कि उन्हें डब्ल्यूटीसी की अवधारणा पसंद है और उन्हें फाइनल से बाहर होने का अफसोस है। उन्होंने कहा, ‘‘यह अफसोसजनक है कि कोविड-19 के कारण परिस्थितियां थोड़ी मुश्किल हो गयी। मैंने हालांकि इसका पूरा लुत्फ उठाया। इससे हर सीरीज का महत्व थोड़ा अधिक हो गया और एक अलग आयाम जुड़ा। मैंने वास्तव में इस प्रारूप को पसंद किया।’’

उन्होंने गाबा (ब्रिसबेन) में इस साल की शुरूआत में भारतीय टीम की जीत के साथ श्रृंखला अपने नाम करने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘गाबा में हमारा रिकार्ड शानदार रहा है। मुझे लगा था कि पांचवां दिन हमारे लिए उपयुक्त होगा। पहले चीजें हमारे मुताबिक हुई लेकिन फिर भारत ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने सिडनी से मिले आत्मविश्वास को गाबा में भी दिखाया।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर