AUS vs ENG 1st Test: टॉस के वक्त कमिंस को इस चीज का सता रहा था 'सबसे ज्यादा डर', कंगारू कप्तान ने किया खुलासा

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Dec 08, 2021 | 14:55 IST

Pat Cummins on Australia vs England 1st Test Day-1: बतौर कप्तान पहला मैच खेल रहे पैट कमिंस गाबा टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने को लेकर थोड़े डरे हुए थे। बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी सस्ते में ढेर हो गई।

Australia Skipper Pat Cummins
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज सीरीज
  • पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है
  • .यह कमिंस का बतौर कप्तना पहला टेस्ट है

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बुधवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में उनका पहला दिन प्लान के मुताबिक रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके साथियों ने गाबा में पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड को सिर्फ 147 रन पर ऑल आउट कर दिया, उस पर उन्हें गर्व है। 

ऑस्ट्रेलिया की के लिए कमिंस ने 13.1 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए।  उन्होंने हसीब हमीद, बेन स्टोक्स, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड और क्रिस वोक्स को पवेलियन भेजा। कमिंस ने बीटी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'यह बेहद अच्छा रहा। अब तक सब कुछ योजना के मुताबिक रहा है। वास्तव में मुझे सभी खिलाड़ियों पर गर्व है। लेकिन, बारिश ने पहले दिन का खेल बिगाड़ दिया।' 

टॉस हारने के बाद अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में बात करते हुए कमिंस ने कहा, 'टॉस हारकर शायद हम बल्लेबाजी करने जा रहे थे। लेकिन हमें गेंदबाजी मिली और हमने इसका पूरा फायदा उठाया।' पिच के बारे में पूछे जाने पर कमिंस ने बताया कि गाबा की पिच काफी बेहतर है। आप हमेशा पहले दिन की सुबह अच्छा प्रदर्शन करते हैं। लंच के बाद यहां पिच में थोड़ी उछाल देखने को मिली थी। 

कमिंस अपने तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के अच्छे प्रदर्शन से खुश है। उन्होंने एशेज की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की हैं, सीरीज की पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्‍स को बोल्ड किया। कमिंस के अनुसार, 'स्पेल के दौरान वह अच्छा महसूस कर रहे थे। उन्होनें कहा है कि मैंने अतीत में जो रूट के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है, जिसका इनाम मुझे दूसरे खिलाड़ियों को आउट करके मिला।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर