Asia Cup 2022: मौजूदा अशांति के बावजूद, पीसीबी ने किया श्रीलंका की मेजबानी का समर्थन

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 15, 2022 | 20:50 IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा ने श्रीलंका में अशांति और राजनीतिक अस्थिरता के बीच एशिया कप का उसकी मेजबानी में आयोजन का समर्थन किया है। 

Sri-Lanka-Cricket
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड 
मुख्य बातें
  • 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका में होना है एशिया कप का आयोजन
  • श्रीलंका में राजनीतिक अस्थिरता और आशांति का दौर है जारी
  • हालांकि देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन का नहीं पड़ा है क्रिकेट के आयोजन पर असर

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका में नागरिक और राजनीतिक अशांति के बाद भी 27 अगस्त से एशिया कप की मेजबानी करने को लेकर इस देश का समर्थन किया है। श्रीलंका ने अशांति के माहौल में बिना किसी सुरक्षा उल्लंघन के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की सफलतापूर्वक मेजबानी की। गंभीर वित्तीय संकट के बीच पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भाग गये हैं।

श्रीलंका की मेजबानी का करेंगे समर्थन
पाकिस्तान की टीम इस समय श्रीलंका के दौर पर है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने श्रीलंका क्रिकेट (एससीएल) के अधिकारियों से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि वह 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप के लिए श्रीलंका की मेजबानी का समर्थन करेंगे।

आशांति के बावजूद टेस्ट सीरीज खेलने श्रीलंका आया है पाकिस्तान
सूत्र ने कहा, 'पीसीबी अध्यक्ष ने अपने समकक्ष को भरोसा दिया है पाकिस्तान चाहता है कि श्रीलंका इस क्षेत्रीय स्पर्धा की मेजबानी करे क्योंकि इससे पर्यटन बढ़ेगा और मेजबान देश को राजस्व की प्राप्ति होगी। सूत्र ने यह भी कहा कि पीसीबी ने एससीएल अधिकारियों को यह भी आश्वासन दिया था कि पाकिस्तान टीम देश में जारी अशांति के बावजूद गॉल और कोलंबो में अपने टेस्ट मैच खेलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर