ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन एगर की साथी को भेजी गयी ऑनलाइन धमकी पर PCB ने कहा, विश्वसनीय नहीं

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 28, 2022 | 23:10 IST

Australia tour of Pakistan 2022: ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एस्टन एगर के दोस्त को कथित रूप से मिली ऑनलाइन धमकी को पीसीबी ने मानने से मना कर दिया है।

Ashton Agar
एश्टन एगर  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 2022
  • एस्टन एगर के दोस्त को ऑनलाइन धमकी का मामला
  • पीसीबी को नहीं है इस दावे पर विश्वास

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दावा किया है कि उनके देश के दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सदस्य एस्टन एगर की साथी को धमकी भेजी गई थी, लेकिन बोर्ड की जांच के बाद यह ‘विश्वसनीय’ नहीं पायी गयी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान का दौरा कर रही है।

बोर्ड से जारी बयान  में कहा गया, ‘‘पीसीबी को उस सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पता है। पीसीबी , क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और दोनों देशों की संयुक्त सरकारी सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधि के लिए व्यापक सुरक्षा योजना मौजूद हैं, जिन्हें इस मामले में जोखिम नहीं माना जाता है। इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी।’’

सोशल मीडिया पर एगर की साथी मेडेलीन को संदेश भेजा गया था, जिसकी सूचना तुरंत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पीसीबी को दी गई। सूत्र ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा दल ने भी मामले की जांच की और इसे एक विश्वसनीय खतरा नहीं माना।’’

न्यूजीलैंड ने जब पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान का दौरा किया था तो टीम को सोशल मीडिया पर धमकियां दी गईं। टीम अपनी सरकार की सलाह पर श्रृंखला खेले बिना दौरे को छोड़ वापस लौट गयी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर