वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी को चाहिए पाकिस्तान की नागरिकता, राष्ट्रपति को दी अर्जी

Darren Sammy: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दो टी20 विश्व कप विजेता डेरेन सैमी का फैसला सुनकर सब हैरान हैं। उन्होंने पाकिस्तान की नागरिकता के लिए अर्जी डाली है। अर्जी पेशावर जल्मी के मालिक ने आगे बढ़ाई है।

Darren Sammy
Darren Sammy  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी का अनोखा फैसला
  • पाकिस्तान की नागरिकता चाहते हैं डेरेन सैमी
  • टीम के मालिक के जरिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति तक पहुंचाई अपनी अर्जी

नई दिल्लीः एक देश जो पूरी दुनिया के लिए आफत बना हुआ है, जहां जाने से लोग थर्राते हैं और ना जाने कितने क्रिकेट खिलाड़ी वहां खेलने से मना कर चुके हैं। साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ आतंकी हमला या हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग से ठीक पहले क्वेटा में हुआ बम धमाका। वहां के हाल बदतर होते जा रहे हैं। इसी बीच एक क्रिकेटर ऐसा फैसला लेता है जो वाकई चौंकाने वाला है। हम बात कर रहे हैं दो बार के टी20 विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान व दिग्गज टी20 खिलाड़ी डेरेन सैमी की, जिनको पाकिस्तान की नागरिकता चाहिए। उन्होंने इसके लिए आवेदन कर दिया है।

वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप जिता चुके दिग्गज खिलाड़ी डेरेन सैमी इन दिनों पाकिस्तान में हैं और पाकिस्तान सुपर लीग 2020 में वो पेशावर जल्मी टीम के कप्तान हैं। उन्होंने पेशावर जल्मी टीम के मालिक जावेद अफरीदी को पाकिस्तान में नागरिकता हासिल करने की अर्जी दी और अफरीदी ने इस अर्जी को पाकिस्तान के राष्ट्रपति तक पहुंचाने का काम किया है।

टीम के मालिक ने दिया ये बयान

एक पाकिस्तानी वेबसाइट को दिए बयान में जावेद अफरीदी ने कहा, 'हमने डेरेन सैमी को पाकिस्तान की नागरिकता देने के लिए अर्जी डाल दी है। अभी उनकी अर्जी राष्ट्रपति के पास है। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से गुजारिश करूंगा कि वो डेरेन सैमी के बारे में अच्छी बातें सामने रखें ताकि उनको मंजूरी मिल जाए। सैमी के बयान व संदेश उस समय काफी भावुक करने वाले थे जब पीसीबी लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन का आयोजन कराने का प्रयास कर रहा था।'

 

 

आखिर ऐसा क्या है सैमी का पाकिस्तान से कनेक्शन?

किसी ऐसे देश की नागरिकता हासिल करना जिससे बाकी लोग दूर भागते हैं, वाकई चौंकाने वाला है। ऐसे में ये भी जान लेते हैं कि आखिर डेरेन सैमी का पाकिस्तान से इतना लगाव क्यों है? डेरेन सैमी अब तक खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के सभी पांच सीजन का हिस्सा रहे हैं और कई बार वो पाकिस्तान के लिए अपने प्यार का खुलकर इजहार भी कर चुके हैं। जब लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट शुरू करने की तैयारी हुई थी तब डेरेन सैमी पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर थे जिन्होंने पाकिस्तान जाने की हामी भरी थी।

सैमी ने दिया ये बयान

अपने एक बयान में डेरेन सैमी ने कहा है कि, 'मेरे लिए प्यार दिल में है। ये एक्शन भी है और अहसास भी। मेरे पास यहां का पासपोर्ट हो या ना हो लेकिन इस देश के लिए मेरा योगदान अंदर से आता है। मुझे इस देश से जुड़ने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं है। सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपना समर्थन दिया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पाकिस्तान में वापस लाने में अहम भूमिका निभाई है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर