हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उसने कई सीरीज गंवाई हैं। अब विंडीज टीम की नजर आगामी टी20 विश्व कप पर है। हालांकि, वेस्टइंडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्व कप टीम चुनना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है, जिसका कारण कई खिलाड़ियों की अनुपलब्धता है। वेस्टइंडीज के ज्यादातर क्रिकेटर या तो फ्रेंचाइजी लीग में खेल रहे हैं या फिर चोटिल हैं। ऐसे में कैरेबियाई टीम के हेड कोच फिल सिंमन्स अपने खिलाड़ियों पर फट पड़े हैं। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं खिलाड़ियों से भीख नहीं मांग सकता कि वेस्टइंडीज के लिए खेलो।
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक सिमन्स ने कहा, ‘‘इससे दुख होता है। इसके लिए कोई और तरीका नहीं है। लेकिन आप क्या कर सकते हो? मुझे नहीं लगता कि मुझे लोगों से अपने देशों के लिए खेलने के लिए उनसे भीख मांगना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर आप वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना चाहते हो तो आप खुद को उपलब्ध कराओगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिंदगी बदल गई है, अब लोगों के पास विभिन्न जगहों पर जाने के मौके हैं और अगर वे वेस्टइंडीज के बजाय उसे चुनते हैं तो यह स्थिति ऐसी ही है।’’
बता दें कि अनुपस्थित खिलाड़ियों की सूची काफी लंबी है। आंद्रे रसेल ने खुद को चयन के लिये उपलब्ध नहीं कराया है क्योंकि यह स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण के साथ इस समय ‘द हंड्रेड’ में खेल रहा है। एविन लुईस और ओशाने थॉमस अपने फिटनेस परीक्षण के लिए नहीं आए जबकि शेल्डन कोट्रेल, फैबियन एलन और रोस्टन चेस चोटों के कारण बाहर हैं।
यह भी पढ़ें: भारत ने धमाकेदार अंदाज में जीता पांचवां टी20, स्पिनर्स के सामने बेबस हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
हाल में वेस्टइंडीज को भारत से टी20 श्रृंखला में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा और टी20 विश्व कप से पहले टीम के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बचे हुए खिलाड़ियों को आजमाने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला बची है। मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने रसेल के बारे में कहा, ‘‘जो मुझे जानकारी है, मुझे लगता है कि वह अनुपलब्ध है क्योंकि उसने खुद को उपलब्ध नहीं कराया है।’’ हेन्स ने कहा, ‘‘मैं पसंद करूंगा कि हर खिलाड़ी वेस्टइंडीज के लिए खेले। मैं चाहूंगा कि सभी खिलाड़ी खुद को खेलने के लिए उपलब्ध कराएं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल