IND vs NZ Test Pitch: भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट में कैसी होगी पिच? ग्रीन पार्क स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने बताया

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 24, 2021 | 21:52 IST

Green Park Kanpur Pitch Curator Shiv Kumar, INDIA vs NEW ZEALAND 1st test: भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच की पिच कैसी होगी, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने बताया।

Green Park Stadium Kanpur
ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • कानपुर के मैदान में होगा भारत-न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच
  • ग्रीन पार्क स्टेडियम के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने दिया बयान
  • शिव कुमार ने बताया पहले टेस्ट में कैसी होगी कानपुर की पिच

Kanpur test pitch report, IND vs NZ 1st test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाले यहां के ग्रीन पार्क स्टेडियम के स्थानीय क्यूरेटर शिव कुमार का कहना है कि इस मैदान की पिच पर घास नहीं है लेकिन इसके टूटने (ज्यादा दरार पड़ने) की संभावना काफी कम है। पहले कई बार टीम प्रबंधन ने कुछ विशिष्ट प्रकार की पिच तैयार करने के निर्देश दिये है, लेकिन कुमार ने कहा कि इस बार न तो कोच राहुल द्रविड़ और न ही कप्तान अजिंक्य रहाणे की कोई विशेष मांग थी।

पिछले दो दशक से इस मैदान में काम रहे कुमार ने कहा, ‘‘हमें बीसीसीआई से कोई निर्देश नहीं मिला है, न ही टीम प्रबंधन से किसी ने मुझसे संपर्क करके पूरी तरह से स्पिनरों की मददगार पिच बनाने की बात कही। मैंने अच्छी पिच को ध्यान में रखते हुए एक पिच तैयार की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह नवंबर का महीना है और दुनिया के इस हिस्से में इस समय पिच में थोड़ी नमी होगी। मैं आपको इस बात के लिए आश्वस्त कर सकता हूं कि यह पिच जल्दी टूटेगी नहीं।’’

कानपुर में 2016 में खेला गया भारत और न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच पांचवें दिन तक चला था लेकिन पिछले कुछ समय से ज्यादातर विदेशी टीमें स्पिनरों के अनुकूल पिचों में तीन दिनों में ही घुटने टेक दे रही है।

कुमार ने मैचों के तीन दिनों के अंदर खत्म होने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘इसके लिए सिर्फ पिचें ही जिम्मेदार नहीं है। टी20 क्रिकेट के कारण बल्लेबाजों के स्पिनरों को खेलने का तरीका भी एक वजह है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर