पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारत को सलाम किया, तो प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे जवाब दिया

PM Modi replies to Kevin Pietersen: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन के उस ट्वीट का जवाब दिया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को कोरोना वैक्सीन भेजने पर उन्होंने शुक्रिया किया।

Narendra Modi thanks Kevin Pietersen
Narendra Modi thanks Kevin Pietersen (AP)  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली: भारत ने पहल करते हुए दक्षिण अफ्रीका समेत दुनिया के कई देशों को कोरोना वैक्सीन भेजी। भारत सरकार के इस कदम की पूरी दुनिया में सराहना की गई है। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी भारत के इस कदम की तारीफ की। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक ट्वीट करके पीटरसन को जवाब दिया है। 

केविन पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका को वैक्सीन भेजने के भारत के कदम को ‘उदारता और दयालुता’ बताया था। केविन पीटरसन ने अपने ट्वीट में लिखा था था कि, ‘‘भारत की उदारता और दयालुता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इस देश से मुझे प्यार है।’’

इस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत विश्व को परिवार मानता है और महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभाना चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘भारत के लिये आपका प्यार देखकर अच्छा लगा। हम मानते हैं कि विश्व हमारा परिवार है और हम कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहते हैं।’’

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उस विमान की तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें भारत में बनी वैक्सीन दक्षिण अफ्रीका रवाना हुई। भारत ने कोविड से लड़ाई करते हुए देश में वैक्सीनेशन अभियान चलाया है। शुरुआती दौर में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर