ENGW vs INDW 3rd T20: 30 साल की डेनी वायट ने कर दी रनों की बारिश, भारतीय टीम मैच और सीरीज हारी

England Women vs India Women 3rd T20I, Match Report: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला टीम को टी20 सीरीज के तीसरे व अंतिम मुकाबले में करारी शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया।

England women win T20I series against India
England women win T20I series against India  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 2021 - टी20 सीरीज
  • टी20 सीरीज के तीसरे व निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी
  • इंग्लैंड की महिला टीम ने मैच के साथ-साथ सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा

चेम्सफोर्ड में खेले गए महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के तीसरे व निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को करारी शिकस्त दी। मेजबान इंग्लिश टीम ने भारतीय महिला टीम को इस मुकाबले में 8 विकेट से हराते हुए टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। इसी के साथ भारतीय महिलाओं का इंग्लैंड दौरा समाप्त हुआ जिसमें भारतीय टीम किसी भी प्रारूप में खिताब जीतने में सफल नहीं रही।

महिला टी20 सीरीज का दूसरा टी20 रोमांचक अंदाज में जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी। फैंस में उम्मीद जग गई थी कि भारतीय महिलाएं इंग्लैंड में कम से कम किसी एक प्रारूप में सीरीज जीतकर लौटेंगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने अच्छा स्कोर तो खड़ा किया लेकिन फिर भी इंग्लिश टीम के अनुभव के सामने वे पस्त हो गईं।

भारत की खराब शुरुआत

इस तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय महिला टीम को शेफाली वर्मा (0) के रूप में पहला झटका, पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर लग गया जब ब्रंट ने शेफाली को बोल्ड कर दिया। कुछ ही देर बाद हरलीन देओल (6 रन) भी एक्लेस्टोन की गेंद का शिकार बन गईं और भारत ने 13 रन के अंदर दो विकेट गंवा दिए।

India women against England women in third T20I

स्मृति मंधाना ने भारतीय पारी में जान फूंकी

इसके बाद भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने मोर्चा संभाला और कप्तान हरमनप्रीत कौर (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर डाली। हरमनप्रीत 26 गेंदों में 36 रन बनाकर स्किवर की गेंद पर आउट हो गईं लेकिन स्मृति ने धमाल जारी रखा और 17वें ओवर में ब्रंट की गेंद पर कैच आउट होने से पहले 51 गेंदों में 70 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अंतिम ओवरों में रिचा घोष ने 13 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली जिसके दम पर भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोते हुए 153 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से एक्लेस्टोन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि कैथरीन ब्रंट ने 2 विकेट और नेट स्किवर ने 1 विकेट लिया।

Danni Wyatt and Nat Sciver

इंग्लैंड का करारा जवाब, डेनी वायट की शानदार पारी

जवाब देने उतरी इंग्लैंड की टीम ने चौथे ओवर में दीप्ति शर्मा की गेंद पर ओपनर टैमी ब्यूमोंट (11 रन) का विकेट गंवा दिया। ब्यूमोंट एलबीडब्ल्यू हुईं। इसके बाद शुरू हुआ 30 वर्षीय डेन वायट और ऑलराउंडर नेट स्किवर का धमाल।

दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ाते हुए दूसरे विकेट के लिए 112 रनों की शानदार साझेदारी कर डाली। नेट स्किवर 36 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलने के बाद 17वें ओवर में स्नेह राणा की गेंद पर आउट हुईं, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

दूसरे छोर पर ओपनर डेनी वायट डगमगाने का नाम नहीं ले रही थीं और देखते-देखते वायट ने अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। वायट ने 56 गेंदों में नाबाद 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अंत में कप्तान हीथर नाइट (नाबाद 6) उनके साथ पिच पर थीं और दोनों खिलाड़ियों ने टीम को 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत तक पहुंचा दिया। भारतीय टीम ने 2-1 से टी20 सीरीज पर कब्जा किया।

भारतीय दौरे का निराशाजनक अंत

इसी के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे का निराशाजनक अंत हो गया। भारतीय महिला टीम ने तीनों प्रारूपों में खिताब गंवा दिए। भारत ने सबसे पहले एकमात्र टेस्ट मैच गंवाया, उसके बाद वनडे सीरीज गंवाई और अब टी20 सीरीज भी गंवा दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर