Prithvi Shaw return: प्रतिबंध की सजा काटने के बाद इस दिन मैदान पर लौट रहे हैं पृथ्वी शॉ

क्रिकेट
Updated Nov 14, 2019 | 23:58 IST | भाषा

Prithvi Shaw: भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपने प्रतिबंध की सजा काटने के बाद जल्द ही मैदान पर लौटने वाले हैं। मुंबई ने उनको सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी टीम में जगह दी है।

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • मैदान पर लौटने जा रहे हैं पृथ्वी शॉ
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 के लिए मुंबई की टीम में मिली जगह
  • डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद लगा था निलंबन

मुंबई: डोप परीक्षण में विफल होने के कारण आठ महीने के लिये प्रतिबंधित किये गये युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिये मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन वह 17 नवंबर से ही मैचों में खेल पायेंगे। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए शानदार अंदाज में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले पृथ्वी शॉ के जाने से उनके फैंस व टीम इंडिया को करारा झटका लगा था।

बीसीसीआई ने मार्च में मुश्ताक अली ट्राफी के दौरान डोप परीक्षण में पाजीटिव पाये जाने के बाद जुलाई में शॉ को आठ महीने के लिये क्रिकेट के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित किया था। यह प्रतिबंध शुक्रवार को समाप्त होगा।

टीम अपने अंतिम लीग मैच में 17 नवंबर को असम से भिड़ेगी और वह इसी दिन से खेल पायेंगे। अभी तक टीम ने अपने सभी पाचों मैच जीते हैं और सुपर लीग चरण में क्वालीफाई करने के लिये तैयार है।

मुंबई क्रिकेट संघ ने गुरूवार को अंतिम दो मैचों और राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण के लिये टीम की घोषणा की। फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करना जारी रखेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर