सिडनी: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शेष टेस्ट सीरीज पर रविवार को खतरा मंडराया जब रिपोर्ट्स आईं कि मेहमान टीम को ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट के लिए दोबारा सख्त क्वारंटीन में रहना पड़ेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में शुरू होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शहर के उत्तरी इलाके में कोविड-19 मामलों के बढ़ने के बावजूद तीसरा टेस्ट यही आयोजित कराने का फैसला किया।
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया दोनों सोमवार को न्यू साउथ वेल्स रवाना होंगी, जहां आठ नए स्थानीय वायरस मामले पाएं गए हैं और रविवार को यहां सामाजिक दूरी का पालन करने के उपाय बताए हैं। न्यू साउथ वेल्स के साथ सीमा के पास क्वींसलैंड राज्य है और भले ही समझौता यह हुआ कि खिलाड़ियों को 15 जनवरी को चौथे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन जाना होगा, इस बात की अनिश्चित्ता बनी हुई है कि सिडनी में रहने के बाद उन्हें किस तरह की पाबंदी झेलनी पड़ेगी।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी जा गई है कि भारतीय खिलाड़ी करीब छह महीने से क्वारंटीन में किसी तरह हैं, वो कड़े लॉकडाउन के बीच ब्रिस्बेन की यात्रा करने को तैयार नहीं हैं। भारतीय टीम के प्रवक्ता ने अचानक इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिनों तक सख्त पृथकवास में रहना पड़ा था। मगर उन्हें आजादी भी मिली हुई थी कि वह अपनी ट्रेनिंग इस बीच कर पा रहे थे। अभी भी वहां कुछ पाबंदियां हैं। पांच भारतीय खिलाड़ियों को शनिवार को एकांतवास किया गया जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, जिसमें भारतीय खिलाड़ी मेलबर्न के रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल