India vs South Africa: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले द.अफ्रीका को लग सकता है बड़ा झटका

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Dec 13, 2021 | 23:40 IST

India vs South Africa test series, Quinton de Kock could remain out of second and third test: दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक झटका लग सकता है क्योंकि उनके स्टार खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक दो मैचों से बाहर रह सकते हैं।

Quinton de Kock
क्विंटन डी कॉक  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज
  • दक्षिण अफ्रीकी टीम को लग सकता है करारा झटका
  • टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक दे सकते हैं झटका

India vs South Africa test series: दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की भारत के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की संभावना कम है। इससे टीम को बड़ा झटका लग सकता है। वे अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते टीम से अलग हो सकते हैं और इस दौरान वह पत्नी के साथ रहना चाहते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के चयन संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने सोमवार को ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा, "उन्हें उम्मीद है कि डी कॉक आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनके जाने से टीम में काफी मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि वे टीम में एक बल्लेबाज के साथ एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं।

26 दिसंबर से प्रिटोरिया में दक्षिण अफ्रीका और भारत की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। दूसरा टेस्ट जोहानसबर्ग में तीन जनवरी से शुरू होगा, जबकि अंतिम टेस्ट 11 जनवरी को केपटाउन में होना है। इसके बाद टीमें तीन एकदिवसीय मैच खेलेंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर