राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के मालिकों ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम बारबाडोस ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents) की बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है। कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बाद रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग की तीसरी फ्रेंचाइजी है जो सीपीएल से जुड़ी है।
राजस्थान रॉयल्स के मालिक रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप (ईएम स्पोर्टिंग होल्डिंग्स लिमिटेड) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। सीपीएल में दो बार की चैंपियन इस टीम को अब बारबाडोस रॉयल्स के नाम से जाना जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा अब बारबाडोस टीम की प्रगति पर भी निगरानी रखेंगे। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जैसन होल्डर की अगुवाई वाली बारबाडोस फ्रेंचाइजी सीपीएल में 28 अगस्त को अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल