नई दिल्ली: मशहूर पत्रकार रजत शर्मा ने शनिवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जानकारी मिली है कि रजत शर्मा के खिलाफ डीडीसीए के अन्य निदेशकों ने प्रस्ताव पास करके उनकी शक्तियां छीन ली थी। ऐसे में शर्मा के पास ज्यादा काम नहीं बचा था। रजत शर्मा ने खुलासा किया है कि किन परेशानियों के चलते उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया।
ध्यान हो कि रजत शर्मा ने डीडीसीए अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल में दिल्ली के ऐतिहासिक फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदला था। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखा गया। इसके पीछे की वजह यह थी कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली लंबे समय तक डीडीसीए अध्यक्ष पद पर रहे थे और उनका व रजत शर्मा की यारी काफी गहरी थी।
डीडीसीए ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रजत शर्मा के इस्तीफे की जानकारी दी है। डीडीसीए ने ट्वीट किया, 'रजत शर्मा ने तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा एपेक्स काउंसिल को भेज दिया है।'
बता दें कि रजत शर्मा ने अपने इस्तीफे में लिखा, 'प्यारे सदस्यों। डीडीसीए अध्यक्ष के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान आप सभी ने मुझ पर विश्वास किया, जिसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरे छोटे से कार्यकाल में मैंने ईमानदारी और गंभीरता से संघ के हित में सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपने हरसंभव प्रयास किए। एकमात्र एजेंडा यह था कि संघ का कल्याण हो और प्रत्येक पहलू में पारदर्शिता हो। इस दौरान मैंने काफी रुकाव, विरोध और अत्याचार सहा, जिसमें लोग मुझे अपने कर्तव्यों से दूर रखने का प्रयास करते रहे। हालांकि, मैं फिर भी एक ही एजेंडा के साथ आगे बढ़ा कि सदस्यों को किए गए वादे पूरे हो जबकि क्रिकेट के कल्याण और रूचि का पूरा ध्यान रखा गया।'
शर्मा ने आगे लिखा, 'हालांकि, क्रिकेट प्रशासन पूरे समय आप पर दबाव बनाता है और आपको पीछे खींचता है। मुझे महसूस हुआ कि कम दिलचस्पी वाले हमेशा क्रिकेट के विरोध में सक्रिय रहे। ऐसा लगता है कि अपनी ईमानदारी, पारदर्शिता और अतुल्नीयता के दम पर डीडीसीए का भार उठाना संभव नहीं है। मैं इसमें किसी भी कीमत पर राजी नहीं हो सकता। इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया और अपना इस्तीफा एपेक्स काउंसिल के पास भेज दिया है। मैंने तत्काल प्रभाव से डीडीसीए अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दिया है।'
रजत शर्मा ने आगे कहा, 'मैं एक बात यहां जरूर जोड़ना चाहूंगा कि जब अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभली थी तो डीडीसीए का कोष खाली था। मगर अब हमारे पास 25 करोड़ रुपए का कोष हो चुका है। मैं गुजारिश करता हूं कि इस रकम को क्रिकेट को बढ़ाने व क्रिकेटरों की मदद करने में लगाया जाए। मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि मेरे पूरे कार्यकाल में आपने समर्थन, इज्जत और अपनापन दिखाया। मैंने यहां जो भी योगदान दिया, वह आप लोगों के समर्थन के बिना संभव नहीं था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल