कराची: एक तरफ जहां दुनिया कोरोना वायरस से जंग में जुटी है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट में एक अलग ही प्रकार की जंग चलती दिख रही है। जिस समय हस्तियों को लोगों को जागरुक करने में समय बिताना चाहिए, वहीं ऐसे समय में कुछ दिग्गज लॉकडाउन के बीच शब्दों की जंग में व्यस्त हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा और अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच सोशल मीडिया पर 'वर्ड वॉर' शुरू हो गया है।
सीनियर खिलाड़ियों (शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज) को गरिमामय ढंग से संन्यास लेने के बयान के बाद रमीज राजा और ऑलराउंडर शोएब मलिक के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई है।मलिक और मोहम्मद हफीज ने हाल ही में एक इंटरव्यू पर ऐतराज जताया जिसमें रमीज ने दोनों सीनियर क्रिकेटरों को संन्यास लेने की सलाह दी थी। हफीज ने चुप रहना मुनासिब समझा जबकि मलिक ने रमीज और हफीज को टैग करके तंज भरा ट्वीट किया।
शोएब मलिक ने लिखा, ‘रमीज भाई मैं सहमत हूं। हम तीनों अपने करियर के आखिरी मोड़ पर हैं तो गरिमा के साथ-साथ में संन्यास लेते हैं। मैं फोन करता हूं और 2022 के लिये तय करते हैं।’
जवाब में रमीज ने लिखा, ‘गरिमा के साथ संन्यास, किससे? मैं पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में जो सही लगता है, वह बोलता हूं। मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट फिर बुलंदियों पर पहुंचे। उससे मैं कभी संन्यास नहीं लूंगा मलिक साहब।’
गौरतलब है कि शोएब मलिक ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन वो अब भी टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। जबकि दूसरी ओर मोहम्मद हफीज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान तो किया लेकिन साथ में ये भी कह दिया कि वो चाहते हैं कि उन्हें टी20 टीम में मौका दिया जाए जिसके बाद वो क्रिकेट को अलविदा कहना चाहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल