वेस्टइंडीज क्रिकेट का भविष्य संवारेगा पूर्व धाकड़ खिलाड़ी, मिली चयनकर्ता के रूप में जिम्मेदारी

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 08, 2022 | 18:35 IST

Ramnaresh Sarwan new selector of West Indies Cricket team: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रामनरेश सरवन को बोर्ड ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। 

Ramnaresh-Sarwan
रामनरेश सरवन 
मुख्य बातें
  • पूर्व कप्तान रामनरेश सरवन को मिली वेस्टइंडीज के चयन समिति में जगह
  • डेसमंड हेन्स और मुख्य कोच फिल सिमन्स से साथ मिलकर सीनियर टीम का सरवन करेंगे चयन
  • सरवन ने वेस्टइ़डीज के लिए खेले हैं 87 टेस्ट और 181 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच

सेंट जोंस (एंटिगा): पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान रामनरेश सरवन को वेस्टइंडीज की पुरुष सीनियर और युवा चयन पैनल में 2024 तक चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में सरवन की नियुक्ति की पुष्टि की गई। वह जून 2024 तक दोनों पैनल के सदस्य रहेंगे।

चयन समिति में सरवन के साथ महान बल्लेबाज और नवनियुक्त मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स और मुख्य कोच फिल सिमन्स सीनियर पैनल का हिस्सा होंगे जबकि पूर्व लेग स्पिनर रॉबर्ट हेन्स भी पैनल में शामिल हैं जो युवा टीम के चयन के मामले देखेंगे।

सरवन ने कहा, 'मैं सीडब्ल्यूआई और मुझे चयन पैनल के सदस्य के रूप में वेस्टइंडीज क्रिकेट की सेवा का दोबारा मौका देने से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त करता चाहता हूं। मैं क्रिकेट के खेल को लेकर जुनूनी हूं और विशेषकर वेस्टइंडीज क्रिकेट और जब मेरे से योगदान देने के लिए कहा गया तो मैंने बिलकुल भी हिचक नहीं दिखाई।'

चार आईसीसी टूर्नामेंट के लिए करेंगे सीनियर टीम का चयन
उन्होंने कहा, 'मैंने अपने साथियों डॉ. डेसमंड हेन्स और रॉबर्ट हेन्स तथा दो मुख्य कोच के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।' अपने ढाई साल के कार्यकाल के दौरान सरवन को आईसीसी की चार शीर्ष प्रतियोगिताओं के लिए टीम का चयन करने का मौका मिलेगा जिसमें दो टी20 विश्व कप (2022 और 2024), एक एकदिवसीय विश्व कप (2023) और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (2023) शामिल है।

विंडीज के लिए खेले हैं 87 टेस्ट और 181 वनडे मैच
वेस्टइंडीज के लिए 2000 से 2013 के बीच 87 टेस्ट और 181 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पूर्व कप्तान सरवन गयाना क्रिकेट बोर्ड के सीनियर चयन पैनल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे जिससे कि नए काम पर ध्यान लगा सकें और हितों के टकराव से बच सकें।
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर