मुंबई: सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रणजी ट्राफी के पहले दो मैचों में मुंबई की क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगे। मुंबई 41 बार का रणजी चैंपियन हैं और उसे इस बार नौ टीमों के एलीट ग्रुप सी में रखा गया है। वह अपना पहला मैच 13 जनवरी से महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद वह कोलकाता में 20 जनवरी से दिल्ली का सामना करेगा।
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान, अरमान जाफर, आकर्षित गोमेल और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे को 20 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम में लिया गया है।
मुंबई की टीम इस प्रकार है:
पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे (विकेटकीपर), हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, प्रशांत सोलंकी, शशांक अटारडे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बडियानी, सिद्धार्थ राउत, रोयस्टन डायस और अर्जुन तेंदुलकर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल