त्रिनिदाद: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। महज 21 साल 335 दिन की उम्र में राशिद ने टी20 में 300 विकेट पूरे करने का कारमामा कर दिखाया है। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज हैं उन्होंने सबसे कम उम्र में और सबसे तेज गति से ये उपलब्धि हासिल की है।
राशिद ने करियर का 213वां टी20 मैच खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। राशिद ने करियर में अबतक खेले 213 मैच की 211 पारियों में 17.17 के औसत और 6.32 की इकोनॉमी के साथ 300 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 बार पारी में 4 और 2 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 रन देकर पांच विकेट रहा है।
मोहम्मद नबी बने 300वां शिकार
गुरुवार को सेंट लूसिया जूक्स के खिलाफ गुरुवार को खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट की ओर से खेलते हुए राशिद ने 2 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उन्होंने रकहीम कॉर्नवॉल और हमवतन मोहम्मद नबी को अपना शिकार बनाया और रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम दर्ज करा लिया। मोहम्मद नबी उनके टी20 करियर के 300वें शिकार बने। 26 अक्टूबर 2015 को जिंबाब्वे के खिलाफ बुलवायो में राशिद ने 16 साल की उम्र में अफगानिस्तान के लिए टी20 डेब्यू किया था। सिंकदर रजा उनका पहला शिकार बने थे।
300 टी20 विकेट लेने वाले दुनिया के आठवें खिलाड़ी
राशिद ने ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले पायदान पर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो हैं। ब्रावो ने अब तक खेले 457 मैच में 499 विकेट लिए हैं। इस सूची में दूसरे पायदान पर लसिथ मलिंगा हैं जिन्होंने 295 मैच में 390 विकेट लिए हैं। वहीं तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन हैं जिन्होंने 338 मैच में 382 विकेट लिए हैं। इनके अलावा इमरान ताहिर(369), शाकिब अल हसन(354), सोहेल तनवीर(353) और शाहिद अफरीदी(339) राशिद से पहले टी20 में विकेटों का तिहरा शतक जड़ चुके हैं।
पूरी दुनिया में लहराया है परचम
अफगानिस्तान जैसे देश से निकलकर उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहराया है। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के अलावा वो आईसीसी वर्ल्ड इलेवन, आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स, इंग्लैंड में ससेक्स, दक्षिण अफ्रीका में डरबन हीट्स, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला विक्टोरियन्स, कैरेबियन प्रीमियर लीग में गयाना अमेजन वॉरियर्स, बारबाडोस ट्राइडेंट, अफगानिस्तान में बंदे आमिर ड्रैगन और काबुल जवान की ओर से खेल चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल