नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम में जर्सी नंबरों की महत्वता के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा। चाहे वो सचिन तेंदुलकर का जर्सी नंबर.10 हो या फिर धोनी का नंबर.7, लेकिन हम यहां जिस नंबर की बात करने जा रहे हैं, वो जर्सी नंबर नहीं है। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने नंबर.36 की भारतीय क्रिकेट में भूमिका के बारे में बताया है।
रवि शास्त्री के मुताबिक 36 नंबर भारतीय क्रिकेट में काफी महत्व रखता आया है। शास्त्री ने कुच ऐसे किस्सों के बारे में बताया है जो कहीं ना कहीं इस नंबर को भारतीय क्रिकेट से जोड़ते हैं। शास्त्री ने इस पोस्ट में लिखा, "काफी सारे 36..मेरे 6 छक्के, टीम 36 एडिलेड, वनडे नंबर 36, गावस्कर 36, युवराज सिंह के 6 छक्के..और भी हो सकते हैं।"
रवि शास्त्री ने जिन किस्सों को जोड़ते हुए 36 का महत्व बताने का प्रयास किया है। उसमें सबसे पहले उन्होंने अपने लगातार जड़े 6 छक्कों के बारे में बताया है। शास्त्री ने 1984-85 रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई की तरफ से खेलते हुए 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे।
इसके बाद शास्त्री ने टीम 36 एडिलेड का जिक्र किया है। ये दिसंबर 2020 में विराट कोहली की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया वो मैच था जिसमें टीम इंडिया 36 रन पर सिमट गई थी, लेकिन उस हार से टीम इंडिया ने ऐसा सबक लिया कि उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में शिकस्त देकर ही घर लौटे।
वहीं शास्त्री ने युवराज सिंह के छह छक्कों का जिक्र भी किया है। जब डरबन में 2007 टी20 विश्व कप के दौरान युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगातार 6 छक्के जड़ते हुए एक ओवर में 36 रन बना डाले थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल