जानिए रवि शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा- 'आईपीएल बेहतरीन फीजियोथेरेपिस्ट में से एक'

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 22, 2022 | 21:04 IST

Latest IPL news, Ravi Shastri on IPL 2022: टीम इंडिया के पूर्व कोच व पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने आईपीएल को लेकर एक बयान दिया है जिसे कुछ लोग तंज भी मान सकते हैं।

Ravi Shastri on IPL
रवि शास्त्री का आईपीएल पर बयान (BCCI) 
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 को लेकर रवि शास्त्री का अनोखा बयान
  • आईपीएल बेहतरीन फीजियोथेरेपिस्ट में से एक है
  • शास्त्री का बयान तंज लेकिन काफी हद तक हकीकत

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ  फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करता है और इसमें चोटिल खिलाड़ियों को लीग के लिए समय पर फिट करने की गजब क्षमता है। शास्त्री ने अपने अनोखे अंदाज में इस बात को कहा लेकिन क्रिकेट बिरादरी के अंदर और बाहर के लोग पहले से ही ऐसा महसूस करते है।

शास्त्री ने कहा, ‘‘आईपीएल दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ लीग में से एक है, और यह दुनिया के सबसे महान फिजियो में से एक है, क्योंकि आईपीएल नीलामी से पहले हर कोई फिट होना चाहता है, हर कोई आईपीएल में खेलना चाहता है।’’

इस लीग का 15वां सत्र शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के साथ शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे शास्त्री सात साल के बाद कमेंट्री में वापसी कर रहे है। उन्होंने कहा ‘ एक खराब नियम से बंधे होने के कारण’ वह कमेंट्री नहीं कर सक रहे थे।

इसे भी पढ़िएः रवि शास्त्री और सुरेश रैना आईपीएल में नई पारी के लिए तैयार

शास्त्री के साथ सुरेश रैना भी आईपीएल के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए दिखेंगे। आईपीएल की शुरुआत से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने कहा कि हरफनमौला रविन्द्र जडेजा भविष्य में दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी की जगह टीम की कमान संभाल सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘टीम में रायुडू, डीजे ब्रावो जैसे अनुभवी है, क्रिकेट को लेकर जडेजा का दिमाग काफी तेज है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर