टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट से शिकस्त देते हुए सीरीज में 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस जीत के सबसे बड़े नायक बने विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत जिनके बल्ले से शानदार शतक निकला। उनके इस शतक और हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने मै व सीरीज को जीता। पंत की पारी देखने के बाद पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि इस खिलाड़ी में सभी प्रारूपों में फैंस का मनोरंजन करने की क्षमता मौजूद है।
रिषभ पंत ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 113 गेंदों में नाबाद 125 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली, जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल थे। रवि शास्त्री ने पंत की पारी की तारीफ करते हुए कहा, "वो वैश्विक क्रिकेट के लिए महान खिलाड़ी हैं। उनके पास सभी प्रारूपों में लोगों का मनोरंजन करने की क्षमता है। यह एक खास शतक था, क्योंकि भारत एक समय पर मैच से बाहर हो गया था, लेकिन उनकी विशेष पारी ने भारत की मैच में वापसी कराई।"
शास्त्री ने आगे बताया कि पंत क्रिकेट की बुद्धिमत्ता के मामले में अधिक परिपक्व होने लगे हैं। अब क्षेत्ररक्षकों को देखकर शॉट खेल रहे हैं और साथ ही स्ट्राइक चेंज करने में भी कामयाब हो रहे है, जिससे क्रिकेटिंग बुद्धिमत्ता में सुधार हो रहा है।
ताबड़तोड़ पारी
इस मैच में रिषभ पंत ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 71 गेंदें लीं और फिर तेज गति से रन बटोरे, उस अर्धशतक को शतक में बदलने के लिए केवल 35 गेंदें लीं। अपने शतक तक पहुंचने के बाद पंत ने तेज गेंदबाज डेविड विली को एक ही ओवर में पांच चौके मारे। पंत ने जो रूट की गेंद पर रिवर्स स्वीप के साथ चौका मारकर मैच समाप्त कर दिया।
ये भी पढ़ेंः पंत और पांड्या के धमाल से प्रभावित हुए कोहली, शमी और लक्ष्मण, दिया ये बयान
बाएं हाथ के बल्लेबाज की पारी में भारत के लिए श्रृंखला जीत हासिल करने के लिए नियंत्रण और आक्रामकता का सही मिश्रण दिखाया। पंत अब त्रिनिदाद में 22 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिए जाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान एक्शन में नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल